मासूम बालिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला व शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दिया उपवास धरना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.राघवेंद्रसिंह तोमर एवं कांग्रेस नेताओं ने 5 घंटे उपवास किया,पुलिस अधीक्षक के ठोस आश्वाशन के बाद अनशन स्थगित किया

मंदसौर। पिछले 8 दिन पूर्व मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मजेसरा के पास एक बोरे में 13 वर्षीय बालिका की लाश मिली थी, 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा उस बालिका की शिनाख्त तक नहीं कर पाई,आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर की बात है । इस मामले को लेकर मंदसौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी चौराहा पर सुबह 9 बजे उपवास धरना पर बैठ गए। धरना उपवास की खबर जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी एक-एक करते हुए धरना स्थल पर कार्यकर्ता पहुंचने लगे और इस धरना प्रदर्शन के समर्थन में धरना स्थल पर बैठ गए ।

दोपहर में डेढ़ बजे पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर तथा कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर आरोपियों की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम व आरोपियों को 7 दिन में गिरफ्तार करने का ठोस आश्वासन जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से दिया गया एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर का अनशन तुड़वाया । उपवास धरना में शामिल होने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, मनजीत सिंह टुटेजा,प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी में महेन्द्र सिंह गुर्जर, सोमिल नाहटा,फौजी जगदीश धनगर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो. हनीफ शेख,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में तरुण खींची, अजय लोढ़ा, आदित्य पाटील,कमलेश सोनी, अनूप जोशी, इष्टा भाचावत, मो.खलील पठान,राजनारायण लाड, सकलेन करार, बलवंत सिंह चौहान,निर्विकार रातडिया,राजीव गुलाटी,राजेश फरक्या,माजिद चौधरी,संजय नाहर,वहीद जैदी,अनीता भदोरिया,राजेंद्र सेठिया,ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,विकास दशोरा,मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा मंदसौर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनीश मंसूरी, शहर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान,शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी में सर्वश्री अमीन खान,बाबू सब्जी फरोश, दिनेश नाई, प्रवीण जैन, गजनफर खान, योगिता बैरागी कन्हैयालाल कुमावत, अभिषेक जैन मंडल अध्यक्ष रमेश ब्रिजवानी, दशरथ राठौर, नितेश सती दासानी, विजय जैन अजय सोनी, वकार खान सेक्टर अध्यक्ष सादिक गोरी, संजय बारोट अमीन खान, इसके साथ ही मनोहर नाहटा, मनोज जैन, साबिर भाई मदारी, मजहर खान, भंवरलाल कुमावत शुभम जैन मुबारिक हुसैन खिलजीपुरा, भेरूलाल कुमावत, आसिफ अली सैयद आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!