शुगर मिल श्मशान घाट का जन सहयोग से कायाकल्प हेतु बैठक सम्पन्न ,अनेक निर्णय लिए गए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील जावरा में शुगर मिल परिसर में स्थित शमशान घाट के कायाकल्प हेतु श्री शांतिवन सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक रविवार को अकेला हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें उक्त मुक्तिधाम में जनसहयोग से विकास कार्य पूर्ण कराने सहित अन्य निर्णय लिए गए। बैठक में वर्षों से बंद पड़े शुगर मिल क्षेत्र के श्मशान घाट को पुनः चालू करने के लिए वहाँ विश्राम स्थल, ट्यूबवेल, पानी की टँकी, छाया हेतु शेड निर्माण आदि सुविधाएं जुटाने हेतु विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही श्री शांतिवन सेवा समिति की सदस्यता प्राप्त करने के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया। । उल्लेखनीय है कि उक्त समिति पिछले कईं सालों से अस्तित्व में है वर्तमान परिपेक्ष में रेलवे ब्रिज निर्माण के बाद यादव मोहल्ला, स्टेशन रोड़, महावीर कालोनी,सिंधी मोहल्ला, रेलवे फाटक, इकबाल गंज आदि क्षेत्र के किसी रहवासी की मृत्यु पर चौपाटी स्थित शांतिवन काफी दूर होने से वहां पहुंचने में लोगों को दिक्कतें हो रही है। इस पर वर्षों से जर्जर जावरा शुगर मिल प्रांगण में बने मुक्तिधाम की श्री शांतिवन सेवा समिति ने पुनः सुध लेकर यहां जरूरी कार्य की शुरुआत की। इसमें समाजसेवी लाला चौरड़िया द्वारा अपने स्वर्गीय स्वजनों की स्मृति में दो सीमेंट की कुर्सियां भेंट की गई। बैठक में समिति अध्यक्ष पवन सोनी, सचिव मोतीलाल यादव, उपाध्यक्षद्वय राजेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोहर शर्मा, सह सचिव पुष्पेंद्र सिंह गम्भीर, कालू कदम, सोनु यादव, राजेश यादव,जीतमल कदम,राजा चचलानी, विजय कदम, प्रकाश बालचंदानी व‌ ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे। इस समिति के संरक्षक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र अग्रवाल, अशोक मोंगा, जीतमल कदम व परामर्शदाता झामनदास देवानी, प्रदीप तिवारी, केसरीमल कासोट, ओंकारलाल धनोतिया है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!