नोटिस मिलने से नाराज लोगों ने किया हाईवे पर प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दी समझाइश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा दीपक सोनी
रतलाम। उज्जैन से जावरा के बीच प्रस्तावित फोरलेन के तहत भुतेड़ा से जोयो तिराहे के सात किलोमीटर की सीमा में बनने वाले फ्लाई ओवर का विरोध कर रहे जन संघर्ष समिति सदस्य व प्रभावित लोग बुधवार को इस मुद्दे पर नोटिस मिलने से गुस्से से भर गए। उन्होंने इसे प्रशासन की मनमानी बताते हुए दोपहर को महू-नीमच हाइवे पर धरनास्थल के सामने होटल जोयो के समीप तिराहे पर जाम लगा दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। कुछ प्रभावित तो अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर ही लेट कर एमपीआरडीसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जन संघर्ष समिति और क्षेत्र के पीड़ितों द्वारा रोड़ जाम करने की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। तहसीलदार संदीप इवने, शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शनकारियों ने एमपीआरडीसी की हठधर्मिता को लेकर आक्रोश जताया और भुतेड़ा से जोयो तिराहे के बीच बनने वाले सात ब्रिज के मामले में नोटिस की तारीख बढ़ाने की मांग की। इस पर तहसीलदार इवने ने उन्हें बताया कि नोटिस की अवधि बढ़ा दी गई है। तहसीलदार के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। इस मौके पर सुनील पोखरना, मनोज मेहता, राजेश कोठारी, डिपी धाकड़, असलम मेव, रंजीत सिंगल, जगदीश सोलंकी, उबेद अंसारी, जीतू मालवी, राजेश भरावा, दिनेश नायमा, नागेश्वर पाटीदार, गुड्डू पठान, रोशन जैन, मुकेश धाकड़, मोहन सैनी, सुरेश धनोतिया, राधेश्याम पाटीदार, संदीप सोलंकी, अब्बास बोहरा, नरेंद्र सेठिया, कमल खियानी, संजय चौरडिया, सिकंदर मेव, असलम कुरैशी, आफताब, मोइनुद्दीन गब्बर, जियाउद्दीन,इकबाल खान, बाबू मिस्त्री, इरफान मिस्त्री, नूर हुसैन, भुरू भाई, जगदीश हरोर, विकास पवार, धर्मेंद्र ओसवाल, रघुवीर खींची, शशांक अग्रवाल, कालूराम, जीवन सैनी, विकास सैनी, विनोद पाटीदार आदि उपस्थित रहे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!