मंदसौर। जिले के शामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कुंडला में खेत पर हाली का काम करने वाले मगन सूर्यवंशी निवासी लखु पिपलिया को कुछ लोग लेनदेन को लेकर अपहरण करने आए और इस दौरान ग्राम खाइखेड़ा से अपहरण करने आए लोगो क़े एक नाबालिग साथी को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसको अपने साथ लेकर शामगढ़ पुलिस थाने पहुंचे हैं। अपहरण की वारदात शामगढ़ थाना अंतर्गत एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी है। अपहरण करने वाले 5 से 6 लोग स्विफ्ट कार से आए थे और खेत पर काम कर रहे एक व्यक्ति को बंदूक की नोक पर अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे। जाते जाते उनकी बंदूक मौका ए वारदात पर ही छूट गई।
शामगढ़ पुलिस थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा का बयान सामने आया है।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।