मंदसौर। थाना भानपुरा, जिला मंदसौर के ग्राम कंवला, जिसे स्थानीय रूप से ‘मिनी गोवा’ के नाम से जाना जाता है, में गंधीसागर डेम के बैक वाटर में रविवार, 06 जुलाई 2025 को दो युवकों, चेतन और सोनू (निवासी कोटा), के डूबने की दुखद घटना सामने आई। दोनों युवक पिकनिक मनाने के लिए इस क्षेत्र में आए थे, लेकिन गहरे पानी में डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू की गई और मंदसौर की SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया। SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तेज हवा और तकनीकी कारणों से रविवार रात को ऑपरेशन स्थगित करना पड़ा। सोमवार अलसुबह से रेस्क्यू कार्य फिर से शुरू किया गया, जिसके बाद दोनों युवकों, चेतन और सोनू, के शव बरामद कर लिए गए।

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा लेख तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए शवों को रवाना कर दिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तहसीलदार भानपुरा विनोद कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र डांगी, एसआई जोर सिंह डामोर, पटवारी रोहतास भादोरिया, SDRF मंदसौर के अनिल पाटीदार और उनकी टीम, साथ ही सरपंच कंवला प्रतिनिधि जयसिंह गोड का विशेष योगदान रहा।
यह दुखद घटना क्षेत्र में शोक की लहर ला दी है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलाशयों और नदियों में नहाते समय सावधानी बरतें।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








