जज बनने पर जावरा की शारदा शर्मा का राठौर समाज ने किया सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा दीपक सोनी
जावरा। श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रांत में जज बनी जावरा की बेटी सुश्री शारदा देवेंद्र शर्मा का लाला गली स्थित श्री राधेश्याम मंदिर में समाज जनों ने सम्मान किया । अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा सह प्रवक्ता व श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा के संरक्षक जगदीश राठौर ने बताया कि सम्मान समारोह के इस अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर के पुजारी रविंद्र उपाध्याय (पप्पू भैया) अध्यक्ष जगदीश सोलंकी, सचिव पवन परमार, कोषाध्यक्ष विकास राठौर (शिक्षक) पूर्व अध्यक्ष मुकेश भाटी, संजय गेहलोत, सुभाष के.एल. राठौर, अशोक राठौर (आर्शीवाद कॉलोनी) रमेश सोलंकी व हरीश सोलंकी ने सुश्री शारदा देवेंद्र शर्मा (नियति प्रेस) का सम्मान कर उन्हें बधाई प्रेषित की।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!