राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने रतलाम में आयोजित पश्चिम रेलवे की बैठक में सम्मिलित होकर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी, यात्री सुविधाओं के विस्तार सहित जनहित के सुझाव रखे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। आज रतलाम में केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ सांसदगणों एवं समिति सदस्यों की बैठक में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने सम्मिलित होकर क्षेत्र के नागरिकों के लिए रेलवे सुविधाओं का विस्तार करने हेतु अपने सुझाव रखे।
श्री गुर्जर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में रेलवे की सुविधाओं एवं आदर्श संरचना में बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आया है। इसके लिए हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
बैठक में श्री गुर्जर ने सुझाव दिया कि आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी, यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं भीड़ प्रबंधन हेतु उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
श्री गुर्जर ने कहा कि श्रीनाथद्वारा, सांवरिया जी, मंदसौर, उज्जैन एवं ओंकारेश्वर तक देवदर्शन का सुगम यात्रा रूट तैयार होना चाहिए। सिंहस्थ के लिए रेलवे द्वारा अलग से एक बैठक आयोजित की जानी चाहिए।
श्री गुर्जर ने कहा कि पूरे मण्डल के कई अंडरब्रिजों में जल भराव की समस्या देखने में आती है, जल निकासी ठीक से न होने के कारण कई बार दोपहिया वाहनों की दुर्घटनाएं सामने आती है। इस समस्या को समाप्त करने हेतु प्रयास करना चाहिए।
श्री गुर्जर ने कहा कि घनी आबादी क्षेत्र लालघाटी से शिवाना ब्रिज तक रेलवे लाइन के डबलिंग में रेलवे ट्रैक के पास नाला निर्माण किया जाए। इस नाले को 2 मीटर चौड़ा एवं 2 मीटर गहरा बनाना अति आवश्यक है, अन्यथा वर्षा काल में घरों में जल भराव एवं बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।
श्री गुर्जर ने कहा कि सुवासरा रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच होकर संबंधित एजेंसी पर कार्यवाही होनी चाहिए।
श्री गुर्जर ने कहा कि उज्जैन से चित्तौड़गढ़ के बीच चलने वाली डेमो सवारी गाड़ी के नामली, बड़ायाला, ढोढर, कचनारा, दलोदा, पिपलिया मंडी एवं मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की सुविधा मिलनी चाहिए।
श्री गुर्जर ने कहा कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण को रोकने के लिए रेल लाइन के पास बाउंड्री का निर्माण किया जाता है। बाउंड्री के बीच में गांव एवं खेतों पर जाने के रास्ते नहीं दिए जाने के कारण किसानों एवं आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। बाउंड्री बनाने के दौरान या बाउंड्री बन जाने के बाद आवश्यकता अनुसार रास्ता दिया जाना चाहिए।
श्री गुर्जर ने कहा कि रतलाम चित्तौड़गढ़ सेक्शन के ढोढर से पिपलिया मंडी स्टेशन के बीच करीब 150 से 200 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनके साथ 800 से 1000 परिवार के सदस्य रहते हैं। उनके इलाज के लिए उन्हें रतलाम या नीमच जाने के लिए 100 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। मंदसौर के किसी निजी चिकित्सालय से अगर अनुबंध कर लिया जाता है तो रेलवे कर्मचारीयों एवं परिवार को उपचार में सुविधा होगी।
आपने कहा कि मंदसौर में संजीत रोड ओवर ब्रिज के नीचे अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाना चाहिए।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!