सीतामऊ । राजेश चौधरी
सीतामऊ। मंदसौर जिले के सीतामऊ में अवैध तरीके से रसोई गैस के रिफिलिंग कारोबार की सूचना पर जिला आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सीतामऊ में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान से बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर जप्त किये है। इन गैस घेरलू सिलेंडर का उपयोग अवैध रूप से वाहनों में रिफिलिंग के लिए किया जा रहा था। जिन पर आज कार्रवाई करते हुए टीम ने 44 गेस सिलेंडर जप्त किये।
जानकारी अनुसार जिला आपूर्ति और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को सीतामऊ के अरगड़ा बस्ती में छापा मारकर एक दुकान से अलग-अलग कंपनियों के करीब 44 रसोई गैस सिलिंडर पकड़े हैं। इनमें अधिकतर घरेलू सिलेनडर शामिल हैं। साथ ही दुकान पर अवैध रिफिलिंग का काम भी किया जा रहा था।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रघुराज सिंह डोडिया ने बताया की आज सीतामऊ हरगडा बस्ती में संचालित शाकिर पिता नूर मोहम्मद की दुकान से 44 गैस सिलेंडर जप्त किए है,दुकान के अंदर रखी हुई गैस रिफिलिंग मशीन सहित 19 भरे हुए ओर 25 खाली गैस सिलेंडर को टीम ने जप्त किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अवैध गेस सिलेंडर भंडारण की शिकायत मिली थी । जिसके बाद आज यह कार्यवाही की गई है।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।