पेट्रोल से भरा टैंकर पलटी खाया, जावरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही से टली जनहानि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रतलाम। कल दिनांक 21/12/2024 को मोबाइल के माध्यम से थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पर सूचना प्राप्त हुई की, एक पेट्रोल डीजल का टैंकर उज्जैन जावरा रोड भूतेडा 8 लेन पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया है। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरे होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रोड पर यातयात सुचारू करने एवं अन्य दुर्घटना होने से रोकने हेतु रोड का डायवर्सन किया। उसके बाद जीआरएल कंपनी से दो क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त पेट्रोल टैंकर को सीधा करवाया गया। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ होने से नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को बुलवाकर तथा आसपास के गांव से पानी के टैंकर बुलवाकर पूरे रोड तथा टैंकर को पानी से धुलवाया गया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त टैंकर मालिक को सूचना कर बुलवाया और टैंकर को नो मेन झोन एरिया में क्रेन की मदद से खड़ा किया गया। टैंकर मालिक के आने के बाद टैंकर को दूसरे टैंकर में खाली करवाया गया, सूचना मिलने और समय पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने किसी भी प्रकार की जनहानि होने से बच गई।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!