रतलाम। कुछ समय पूर्व भोपाल के बगरौदा औद्योगिक क्षेत्र से एमडी ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ाई थी। फैक्ट्री के मुख्य कर्ताधर्ताओं में मन्दसौर का हरीश आंजना, प्रेम पाटीदार और प्रतापगढ़ जिले के देवल्दी निवासी शोएब लाला का नाम सामने आया था। शोएब लाला आज भी पुलिस की गिरफ्त में नही आया। इस प्रकरण के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भरे मंच से सीएम डॉ.मोहन यादव के सामने कहा था कि एमडी ड्रग्स और नशे का नेटवर्क राजस्थान के प्रतापगढ़ से चल रहा है। उसके बाद कई प्रकरण ऐसे सामने भी आए जिनमे तस्करों का प्रतापगढ़ से कनेक्शन भी निकला।
कल रतलाम पुलिस में 50 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ रतलाम के एक युवक को पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए है। आरोपी ने बताया कि राजस्थान के व्यक्ति से उसने ड्रग्स खरीदी। पुलिस फरार की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश पर थाना प्रभारी माणकचौक सुरेन्द्रसिह गडरिया की विशेष टीम द्वारा 07 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी फऱाज पिता मो.अय्युब जाति खोकर उम्र 25 साल निवासी म.न.35/59 कुंजड़ो का वास को मां कालिका विहार कालोनी पानी की टंकी के पास मथुरी रोड रतलाम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (ड्रग्स) जब्त की। ड्रग्स की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं.659/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं। जब्त मादक पदार्थ के सम्बंध में पूछताछ करने बताया कि वह मोईन खान निवासी जावरा हाल मुकाम कोटड़ी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान से खरीदी। फरार आरोपी मोईन की तलाश की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुरेन्द्रसिह गडरिया थाना प्रभारी माणकचौक, उप निरीक्षक राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), अमित शर्मा, दीपक डामोर, प्रवीण वास्कले, सउनि बसील गणावा, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, विकास बोरासी, विपुल भावसार, नीलेश शर्मा, लोकेंद्र सोनी, राजेश परिहार, हर्षल शर्मा, रणवीरसिंह, राजेन्द्रसिंह, हरिओम आकोदिया, संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।