दशपुर दिशा । आशीष बंग
नीमच । जिले में सड़क हादसों से आम लोगों की जान की सुरक्षा और यातायात के नियमों के पालन को लेकर आज से जागरूकता माह चलाया गया। जागरूकता माह में परवाह थीम के अंतर्गत आम राहगीरों और शहरवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए एक माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत आज एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशों पर पुलिस कंट्रोल रूम पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान सहित केंट, बघाना और सिटी थाना प्रभारी की मौजूदगी में एनसीसी विघार्थियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना की।
यातायात जागरूकता रैली की शुरुआत पुलिस कंट्रोल रूम से हुई। जिसमें एनसीसी कैडेट्स अपने हाथों में यातायात जागरूकता को लेकर तख्तिया लेकर चल रहे थे और आम लोगों और राहगीरों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह अभियान एक माह तक लगातार चलेगा।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।