शिक्षा विभाग द्वारा अतिशेष के नाम पर शिक्षकोंं को किया जा रहा परेशान – श्री कुमावत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। राज्य शिक्षा मध्य प्रदेश जिला मंदसौर द्वारा वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा सत्र 2025-26 हेतु प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को छात्र संख्या एवं विषय के मान से अतिशेष का चिन्हांकन एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर प्रदेश के समस्त जिलों के अतिशेष शिक्षकों की सूची लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी की गई है जिसमें कई विसंगतिया है इससे उम्रदराज और वरिष्ठ शिक्षकों विशेषकर महिलाओ को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है।
उक्त बात कहते हुए जिला युवा इंटक के अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मंदसौर सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि अतिशेष के नाम पर पुराने और वरिष्ठ शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। मंदसौर जिले में ऐसे कई शिक्षक है जो शासन की अनीति के कारण अतिशेष में आ गये हे और अब उनका तबादला किया जा रहा है। तबादले के प्रथम चरण में अतिशेष शिक्षको से उनके पसंद का स्वैच्छिक स्कूल ऑनलाइन के माध्यम से भरवाये जा रहे है लेकिन यह सभी स्क्ूल भी दूर दराज के है एवं ऐसी स्थानों पर भी है जहां पर आवागमन के साधन सुलभ नहीं है, ऐसे शासन की अनीति के कारण ऐसे शिक्षकों के सामने बडी समस्या खड़ी हो गई है, जबकि इनमें ऐसे कई शिक्षक है जिन्होने हाल ही में संपन्न परिक्षाओं में अच्छे परिणाम दिये है। लेकिन अब उनके सामने ही संंकट खड़ा हो गया है।
श्री कुमावत ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में पूर्व निर्धारित 60 बच्चों के स्थान पर एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर 74 छात्र संख्या के मान से सूची जारी की गई है ऐसे में पूर्व वर्षों के निदेर्शानुसार ही बच्चों की संख्या रखी जावें एवं जहां शिक्षकोंं की कमी है वहां शिक्षकों की भर्ती की जाये। वर्तमान में अतिशेष की प्रक्रिया को स्थगित किया जाना चाहिए। श्री कुमावत ने कहा कि शासन द्वारा जल्द इस समस्या का निराकरण करना चाहिए अन्यथा इंटक इसकों लेकर बड़ा आंदोलन करेगा।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!