हरिद्वार। गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाडा परिषद (रजि.) द्वारा तृतीय महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन संन्यास रोड स्थित अटल अखाड़े में किया गया। अनिल कृष्ण जी महाराज को अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया गया। पट्टाभिषेक कार्यक्रम गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाडा परिषद (रजि.) के संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिती के बीच मंत्र उच्चारण तथा जय घोष के नारों के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संजीवन नाथ महाराज ने कहा आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ज्ञान मूर्ति परम विद्वान परम तपस्वी श्री अनिल कृष्ण महाराज जो कि अनेको शास्त्रों के ज्ञाता है उन्हें अखाड़ा महामंडलेश्वर पद पर विभूषित करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
वृन्दावन के कथा व्यास श्री अनिल कृष्ण महाराज का शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री गुरु गोरखनाथ अखाड़ा, हरिद्वार द्वारा महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक किया गया। कार्यक्रम अटल अखाड़े में सम्पन्न हुआ जहां पर गोरखनाथ अखाड़े के अध्यक्ष, महामंत्री और समस्त सन्तो के अलावा अटल अखाड़े के सचिव और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। पूजन के पश्चात अभिषेक हुआ फिर पट्टाभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद 11 रथों में शोभायात्रा निकली, जो कि हरिद्वार की मुख्य सड़कों और अखाड़ों से होती हुई वापस अटल अखाड़ा पहुंची। ततपश्चात हवन और भंडारा हुआ। महामंडलेश्वर श्री अनिल कृष्ण जी महाराज को गोरखनाथ अखाड़ा और अटल अखाड़े के सन्तो द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई तथा पुष्पहारों से अभिनंदन किया गया ।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








