जेल में कैदियों ने किया कुंभ स्नान, जेल प्रशासन ने पवित्र संगम जल से कराई धार्मिक अनुभूति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। महाकुंभ 2025 की पावनता से अब जेलों में बंद कैदी भी अछूते नहीं रहे। मंदसौर जिला कारागार में जेल प्रशासन ने एक अनोखी पहल करते हुए कैदियों को कुंभ स्नान का पुण्य लाभ दिलाया। जेलर राजेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाया गया पवित्र जल जेल परिसर में विशेष रूप से बनाए गए स्नान स्थल में डाला गया। इसके बाद कैदियों ने धार्मिक जयघोषों के बीच इस जल से स्नान कर आध्यात्मिक शांति प्राप्त की।
कैदियों में दिखा उत्साह
कैदियों ने ‘हर हर गंगे’, ‘गंगा मैया की जय’ और ‘महाकुंभ अमर रहे’ के नारों के साथ इस अनूठे आयोजन में भाग लिया। जेल प्रशासन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कैदियों को आध्यात्मिकता और शुद्धता का अनुभव कराना था, जिससे उनमें सकारात्मक बदलाव आ सके।
जेल प्रशासन की अनोखी पहल
जेलर राजेश विश्वकर्मा ने बताया, “कैदियों को कुंभ में स्नान का अवसर मिलना कठिन होता है। इसलिए हमने सोचा कि जब वे कुंभ में नहीं जा सकते, तो कुंभ उनके पास लाया जाए। इससे वे मानसिक रूप से शांत और आध्यात्मिक रूप से सशक्त महसूस करेंगे।”
धार्मिक आयोजनों से मिलेगा आत्मिक संतोष
मंदसौर जिला जेल प्रशासन की इस पहल को समाज के विभिन्न वर्गों से सराहना मिल रही है। मानना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजन अपराधियों के मानसिक और नैतिक सुधार में मददगार साबित हो सकते हैं। जेल प्रशासन आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर कैदियों को सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से जागरूक बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेगा।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!