अभिव्यक्ति स्थल को व्यवस्थित करने हेतु समाजसेवी बंसल ने जनप्रतिनिधियों को लिखा पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। पार्षद व समाजसेवी सुनील बंसल ने नपा से मांग की है कि अभिव्यक्ति स्थल पर पेवर ब्लॉक और सुविधा घर की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये।
श्री बंसल ने बताया कि हाल ही में यहां हिंदू आक्रोश रैली के पूर्व हुई सभा में हजारों लोग एकत्र हुए किंतु यहां की जमीन समतल नहीं होने की स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गांधी चौराहे पर आए दिन राजनीतिक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमो के अलावा धरना प्रदर्शन के कारण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, इसीलिए महाराणा प्रताप चौराहे पर अभिव्यक्ति स्थल की स्थापना की गई किन्तु देखने में आ रहा है अभी भी ज्यादा आयोजन प्रयोजन गांधी चौराहे पर ही होते हैं। अभिव्यक्ति स्थल की भूमि अस्त व्यस्त हालत में है यहां कोई आयोजन करना पसंद नहीं करते और विगत कुछ दिनों से यहां जंगली झाड़ियां हो जाती है इससे वहां पर प्रदर्शन करने वालों को दिक्कत आती है। हिन्दू आक्रोश रैली के पूर्व यहां हुईं बड़ी सभा में काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ा। अतः नगर पालिका परिषद को चाहिए कि वहां पर एक स्थाई मंच बनाएं पूरे कैंपस में पेवर ब्लॉक लगाएं। दो रूम और सुविधा घर का निर्माण कराकर वह अभिव्यक्ति स्थल को उसमें लाइटिंग की व्यवस्था के लिए बीच में ही मार्क्स लगाया जाए। अगर रात्रि का कार्यक्रम है तो उसमें लाइटिंग की व्यवस्था भी मिले और एक निर्धारित शुल्क नगर पालिका को वहां के कैंपस के लिए भी तय करना चाहिए। पार्किंग के लिए भी अलग व्यवस्था करें ताकि एक आधुनिक खुला ऑटोडोरियम के रूप में हम उसका लाभ ले सके।
श्री बंसल ने सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्षा रमादेवी गुर्जर को पत्र लिखकर मांग की गई है कि उक्त प्रोजेक्ट जो कम से कम 50 लाख से अधिक का है उसमें अपनी निधि से सहायता प्रदान करेंगे तो यह काम शीघ्र नगरपालिका परिषद मंदसौर कर पाएगी।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!