दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मिनी बस-ट्रक भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोटा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोटा ग्रामीण के बुढ़ादित थाना क्षेत्र में चंबल पुल के पास आज सुबह एक मिनी बस और खड़े ट्रक की जोरदार भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि मिनी बस (ट्रैवलर) तेज रफ्तार में थी, जब वह चंबल पुल पर खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि मिनी बस में सवार सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही बुढ़ादित पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सोनी परिवार के सदस्य थे, जो मध्य प्रदेश के इंदौर से राजस्थान के करौली में गोद भराई के एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार सुबह वे इंदौर लौट रहे थे, तभी यह दुखद हादसा हो गया।

पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिनी बस की तेज रफ्तार और संभवतः चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!