भारतमाला परियोजना में निर्माण अनियमितताओं पर गडकरी का सख्त एक्शन: ठेकेदार डिबार, एनएचएआई अधिकारी निलंबित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पालनपुर। भारतमाला परियोजना के तहत जामनगर से अमृतसर के बीच बनाए जा रहे सांचौर-संथालपुर खंड में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग और भारी अनियमितताओं के खुलासे के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कड़ा कदम उठाया है। मेसर्स सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को डिबार कर दिया गया है, जबकि एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पैकेज-4 में सबसे अधिक गड़बड़ियां
भारतमाला परियोजना के पैकेज-4 में गंभीर खामियां सामने आई हैं। कारोला सरहद से जीवा का गोलियां तक कई पुलों में गहरी दरारें पाई गई हैं, जबकि थराद सीमा क्षेत्र में 3.85 किलोमीटर के दायरे में सड़कें धंस गई हैं। इस खंड का निर्माण कार्य मेसर्स सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को सौंपा गया था, जिसकी समय सीमा 10 मार्च 2021 थी, लेकिन कार्य आज तक अधूरा है।

ठेकेदार पर 2.8 करोड़ का जुर्माना, सुपरवाईजिंग एजेंसी पर भी कार्रवाई
घटिया निर्माण के लिए मेसर्स सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर 2.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उसे अपने खर्च पर मरम्मत करने के आदेश दिए गए हैं। अगले 10 दिनों में बिटुमिन सतह का पुनर्निर्माण शुरू करने के निर्देश हैं। इसके साथ ही, निगरानी में लापरवाही बरतने वाली सुपरवाईजिंग एजेंसी एसए इंफ्रा को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

आईआईटी की टीमें जांच में जुटीं
मामले की गहन जांच के लिए आईआईटी-बीएचयू, आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-गांधीनगर की तीन स्वतंत्र तकनीकी टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें निर्माण में तकनीकी और वैज्ञानिक खामियों की जांच कर रही हैं। इनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जवाबदेही तय की जाएगी।

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि निर्माण गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई अन्य परियोजनाओं के लिए भी एक सख्त संदेश है कि गुणवत्ता से समझौता करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!