लव जिहाद की घटनाओं से सर्व हिन्दू समाज आक्रोशित, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम/जावरा। प्रदेश में लव जिहाद की घटनाएं सामने आने के बाद शुक्रवार को प्रातः 11.45 बजे यहां आक्रोशित सर्व हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम तहसीलदार सन्दीप इवने को एसडीएम कार्यालय पर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि बेटियों के विरुद्ध लव जिहाद जैसे षडयंत्र पर तुरन्त सख्त कार्रवाई की जाए। सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने हाल ही में प्रदेश के भोपाल, इंदौर, रीवा, सागर, दमोह, मुरैना, राजगढ़ में हुई घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन मामलों में बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं को छलपूर्वक धर्म छिपाकर वर्ग विशेष के लोगों द्वारा न केवल उनका शारीरिक शोषण किया गया, अपितु नारी शक्ति के आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचाई गई। ज्ञापन में आशंका जताई गई है कि यह महज़ व्यक्तिगत अपराध नहीं होकर राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा प्रायोजित एक संगठित साजिश है,जिसकी जड़ें अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तक फैली हो सकती है। इस विषय में राष्ट्रीय महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग द्वारा गठित जांच समितियाँ मुद्दे की गंभीरता और संवेदनशीलता की पुष्टि करती है। सकल हिन्दू समाज स्पष्ट करता है कि यह केवल मांग-पत्र नहीं, बल्कि बेटियों की अस्मिता की रक्षा का संकल्प है। राष्ट्र विरोधी तत्वों को यह चेतावनी दी जाती है कि प्रदेश की मातृशक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। ज्ञापन का वाचन रीना शुभम दसेड़ा ने किया। इस दौरान महेन्द्र गंगवाल, प्रशांत पहाड़िया,पुनम धाकड़,वंदना चौधरी,पूनम शाह, प्रिया सिसोदिया, धाकड़, मनीष मोर्य, विक्रम माली, शेखर नाहर, नेपाल सिंह डोडिया, मधुसूदन पादीदार, विजय दगदी, मनीष मौर्य, सूरज महावर, जीवन सैनी, आशीष सैनी, दीपक साधु, राजेश धाकड़, अभिषेक अग्रवाल, शेर सिंह, राहुल चावरे आदि उपस्थित थे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!