सुवासरा विधानसभा में 1662 करोड़ की महत्वपूर्ण सूक्ष्म सिंचाई योजना सहित अन्य भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का तार्किक जवाब नही दे पाए विधायक डंग
मन्दसौर जिला प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, विधायक डंग ने कहा-
सही काम पर शाबासी तो गलती पर सही दिशा दिखाती मन्दसौर प्रेस
पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में हर संभव काम हुए सुवासरा विधानसभा में
मन्दसौर। मन्दसौर जिला प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग शामिल हुए।
प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में विधायक डंग ने कहा कि मन्दसौर की प्रेस न केवल जागरूक बल्कि सर्व हितैषी होकर सकारात्मक दृष्टिकोण वाला समूह हैं। सही काम पर शाबाशी तो काम व व्यवस्था में गलती पर सही दिशा दिखाने का काम भी मन्दसौर प्रेस का रहा हैं।
डंग ने कहा कि मन्दसौर जिला प्रेस क्लब मन्दसौर जिले के सकल पत्रकारों की सबसे पुरानी संस्था हैं। पत्रकारों के हितों के संरक्षण और उनको उत्कृष्ट सुविधाएं देने की दिशा में प्रेस क्लब द्वारा किये गए प्रयास अनुकरणीय हैं।
चम्बल का पानी पहुंचा खेतो तक
विधायक हरदीपसिंह डंग के क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि चंबल का पानी खेतों में तक लाने के लिए 1662 करोड़ से ज्यादा की योजना लाई गई। आज क्षेत्र के हजारों किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। इसी तरह से गांधी सागर का पानी भी घरों और खेतों तक पहुंचाने की योजना क्षेत्र में लाई गई।
शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार
पूर्व मंत्री व विधायक डंग ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाने का कम किया हैं। सुवासरा विस में तीन सिविल हॉस्पिटल स्वीकृत हुए है। तीनों जगहों पर काम चल रहा है। स्वास्थ्य और सामुदायिक केंद्रों पर भी विकास कार्य हुए है।
शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बताया कि पहले सिर्फ सीतामऊ में कॉलेज था। अब शामगढ़ और सुवासरा में भी कॉलेज हैं। लदूना और चंदवासा में 35-35 करोड़ की लागत के सीएमराइज स्कूल बने। पहले सीतामऊ तक बालिकाओं को पढ़ाई के लिए आना पड़ता था। स्कूल खुलने के बाद बालिकाओं को राहत मिली है।
बिजली समस्या से मिली निजात
पूर्व कैबिनेट मंत्री डंग ने कहा कि शामगढ़ के साथ ही सुवासरा, कोटडा बहादुर व बसई सहित अन्य जगहों पर करोड़ों के विद्युत ग्रीड लगाए गए। जिससे बिजली समस्या से निजात मिली। इसके अलावा क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में चौबीस घंटे बिजली की व्यवस्था की गई।
धार्मिक व पर्यटन स्थलों का हुआ विकास
पूर्व मंत्री डंग ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र की बात करें तो धर्मराजेश्वर के साथ ही मोड़ी माताजी मंदिर व महिषासूर मर्दिनी मंदिर समर सभी जगहों पर विकास कार्य हो रहा है।
सड़को और रोजगार को लेकर ठोस प्रयास किये
विधायक डंग ने बताया कि पूरे क्षेत्र की सडक कोनक्टिविटी को लेकर फोरलेन, ऐटलेन और ब्राडगेज निर्माण के क्षेत्रों में काम हुआ है। हरदीपसिंह डंग ने कहा कि सेमली कांकड़ में सड़क व पानी सहित अन्य सुविधाओं के टेंडर हो चुके हैं। यहां मछली पालन केंद्र से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा दूध डेयरी का सबसे बड़ा केंद्र यहां होगा। जिसके लिए आवश्यक सभी सुविधाएं यहां हैं।
सरपंच से विधायक तक का सफर किया तय
अपने राजनीतिक सफर को लेकर पूर्व मंत्री डंग ने कहा कि मुझे राजनीति में लाने में महती भूमिका मेरे माता-पिता ने निभाई। माता-पिता ने कहा कि मनुष्य जीवन मिला है तो नाम और सेवा करों। मैंने सेना में जाने के लिए मन बनाया और तैयारी की। लेकिन उम्र छह माह अधिक होने के कारण मैं सेना में नहीं जा सका। इसके बाद सरपंच से विधायक का सफर तय किया। क्षेत्र में विकास के जो सपने मैंने देखे थे, वह साकार हो रहे हैं।
हार से शुरू हुआ सफर, लेकिन नहीं मानी हार
उन्होंने बताया कि 1994 में पहली बार सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा और मैं हार गया। इसके बाद अगले चुनाव में मैं जीतकर सरपंच बना। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में उतरा। जिसमें कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे। इस चुनाव में मैंने विजय हासिल की और बाकी सभी 17 की जमानत जब्त हो गई। 2008 में जिपं सदस्य का चुनाव हारा। इसके बाद 2013 में विधायक का चुनाव जीता। अब तक चार बार जनता ने मुझे विस में विधायक के रूप में काम करने का मौका दिया। एक बार मंत्री के रूप में भी सेवा का अवसर मिला। विकास के सपने को लेकर मैं विधायक बना था, वह पूरा हुआ है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा के साथ हुई। मुख्य अतिथि हरदीपसिंह डंग और प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत मन्दसौर जिला प्रेस क्लब के नव मनोनीत अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा, निवृतमान अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, सचिव राहुल सोनी व उपाध्यक्ष प्रकाश सिसोदिया ने किया। स्वागत भाषण देते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों के लिए काम करता है। संस्था हमेशा संंकट में पत्रकारों के साथ खड़ी है। कार्यक्रम का संचालन मन्दसौर जिला प्रेस क्लब के सचिव राहुल सोनी ने किया। आभार वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने माना।
भ्रष्टाचार के मुद्दों पर नही दे पाए तार्किक जवाब
सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग कल मन्दसौर में प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस दौरान पत्रकारों ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार पर उनका पक्ष जानना चाहा तो वे बोले कहाँ हो रहा भ्रष्टाचार ? उनके कहने का मतलब ये था कि सुवासरा विधानसभा में कोई भ्रष्टाचार नही हो रहा है। जब 1662 करोड़ सूक्ष्म सिंचाई योजना के भ्रष्टाचार पर सवाल किया तो उन्होंने कहा 90% काम सही हुआ 10% में ठेकेदार सुधार कर रहा है। लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार होने की बात स्वीकार नही की। पत्रकारों का सवाल था कि पहले वाले हरदीपसिंह डंग जो बात बात पर सरकार के विरोध में धरने पर बैठ जाते थे वे अब क्यों नजर नही आ रहे तो उन्होंने इसको हंसी में टाल दिया और कहा मुझे बताओ भ्रष्टाचार कहा है ? पत्रकारों द्वारा पूछे गए तीखे सवालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल किया जा रहा है जिसमे वे सवालों का कोई तार्किक जवाब नही दे पाए।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।