मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मंदसौर जिले की भावगढ़ थाना पुलिस ने एक प्रभावी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने राजस्थान के दो तस्करों को 55.85 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) पाउडर के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन में की गई, जिन्होंने जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के आदेश दिए थे। 25 मार्च 2025 को बेहपुर नादंवेल रोड, मावता फंटा, ग्राम बेहपुर में वाहन चेकिंग के दौरान भावगढ़ पुलिस ने एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी के दौरान दो संदिग्धों, समीर पिता शमशेर खान पठान (21 वर्ष) और बाबर पिता बब्बर खान पठान (24 वर्ष), दोनों निवासी कोटडी, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान, के कब्जे से एमडी ड्रग्स बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन (कीमत 20 हजार रुपये) और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल (कीमत 60 हजार रुपये) भी जब्त की। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोतम सोलंकी और एसडीओपी कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में पूरी की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब ड्रग्स के स्रोत का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है। इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बघेल, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह यादव, प्रधान आरक्षक नरेंद्र धनगर, आरक्षक देवेंद्र लबाना, हेमंत चौहान और यशवंत सिंह की टीम का सराहनीय योगदान रहा। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जंग में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है, जिससे क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान को और मजबूती मिलेगी।


Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।