मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ की नगरी दशपुर मंदसौर में विराजमान श्री खाटू नरेश बाबा का सप्तम श्री खाटूश्याम फाल्गुन मेला कल 24 फरवरी से शुरू हुआ। यह मेला 12 मार्च तक लगेगा, जो श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर संजीत रोड़ मंदसौर पर आयोजित होगा। दैनिक गुरु एक्सप्रेस के तत्वावधान में लगने वाला यह मेला इस बार 17 दिवसीय होगा।
इस वर्ष दर्शको की विशेष मांग पर फाल्गुन मेले में ड्रैगन ट्रेन को भी पहली बार लाया गया है और साथ में बच्चों के लिए मिक्की माउस, छुक छुक गाडी, नाव की सवारी, जहाज, जम्पिंग, निशानेबाजी और अन्य मनोरंजन के साधन रहेंगे। इसके साथ ही लखनवी चिकन के कुर्ते, जोधपुरी चूडिया, राजस्थानी नागरा मोजडी, सॉफ्टी, चाट पकोडी, हींग की कचोरी, पानी पताशे, चाइनीज फूड और अन्य खानपान के
सामान सहित मनिहारी की दुकानें भी रहेंगी। मेला आयोजक शैलेन्द्र सिंह राठौर एवम आशीष नवाल ने जानकारी देते हुवे बताया की प्रतिवर्ष यह मेला आयोजित किया जाता है। मेले में आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष यह मेला 17 दिवसीय होगा। साथ ही श्री खाटूश्यामजी मंदिर के संस्थापक वैकुण्ठवासी ठाकुर अर्जुन सिंह राठौर सेवा संस्थान द्वारा मेला अवधि के दौरान खाटू श्याम मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन भी किये जायेंगे। खाटूश्यामजी मंदिर ट्रस्ट एवं गुरु एक्सप्रेस मेला समिति द्वारा नगर एवं आसपास के श्याम प्रेमियों से अपील की गई है कि फाल्गुन मेले में सपरिवार पधार कर मेले का आनन्द लेवे एवम धर्मलाभ प्राप्त करें।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।