महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुद्ध गंगाजल मंदसौर संभाग के सभी डाकघरों में है उपलब्ध

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाशिवरात्रि पर प्रधान डाकघर द्वारा गंगाजल विक्रय हेतु 1 स्टॉल पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में लगाया जाएगा

मंदसौर। अधीक्षक डाकघर जगदीश प्रसाद ने बताया कि
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के साथ ही अन्य धार्मिक कार्यों के लिए शुद्ध गंगाजल मंदसौर संभाग के सभी डाकघरों में उपलब्ध है। गंगोत्री से पैक किया हुआ शत प्रतिशत शुद्ध गंगाजल भगवान शिव के अभिषेक के लिए मंदसौर प्रधान डाकघर तथा मंदसौर के सभी उप डाकघरों में उपलब्ध है। दशपुर की प्राचीन नगरी के सभी नगर वासियों से अनुरोध है कि वह इस अवसर पर शुद्ध गंगाजल की अगर किसी को आवश्यकता है तो डाकघर से प्राप्त कर सकते है।प्रधान डाकघर द्वारा 1 स्टॉल पशुपतिनाथ परिसर में भी गंगाजल के विक्रय हेतु लगाया जाएगा। अतः अधिक से अधिक जनता इसका लाभ लेवे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!