इंदौर क्राइम ब्रांच ने दलौदा के युवकों को ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट के माध्यम से फ्रॉड करने के मामले में गिरफ्तार किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ज़िले से जुड़ा दूसरा बड़ा साइबर फ़्रॉड का मामला, जिसने मन्दसौर की साख पर बट्टा लगाया

इंदौर। ऑनलाइन गैम्बलिंग वेबसाइट रॉक एक्सचेंज के माध्यम से करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने कल कार्रवाई करते हुए मन्दसौर जिले के दलौदा क्षेत्र निवासी 8 युवकों को गिरफ्तार किया है।
फ्रॉड करने वाली इस गैंग के द्वारा वेबसाईट रॉक के माध्यम से की जा रही थी करोड़ो रुपये की ऑनलाइन गैंबलिंग। ऑनलाइन गेम का ऐसा अल्गोरिथम तैयार कर रखा था की इसमें पैसे लगाने वाले व्यक्ति की जीत का प्रतिशत बहुत कम कर दिया जाता है। ये कम उम्र के नाबालिग बच्चों व युवाओं को लुभावने वाले ऑफर द्वारा जल्दी अमीर बनने की चाहत में, सट्टा और ऑनलाइन गैंबलिंग के लिए प्रेरित कर लगवा देते थे इसकी लत।
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिलीं थी कि 07 से 08 लोग मानवता नगर के मकान मंबर 170 में लेपटाप व मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा बड़े पैमाने पर लोगो को खिलवा रहे है। उक्त सूचना पर टीम 170 ए मानवता नगर मकान में पहुंचे तो वहां कुछ संदिग्ध व्यक्ति मिलें व लेपटाप व कई मोबाईल फोन व कई बैंको की पासबुक, चैक बुक रखी हुई थी जिनमें लगातार ऑनलाइन गेमिंग सट्टे के फोन एंव मेसेज आ रहे थे। टीम द्वारा संदिग्धों से पूछताछ पर अपना नाम 01. परिक्षीत लोहार, उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर, 02.रोशन लालवानी, उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर, 03. विजय विश्वकर्मा, उम्र 22 वर्ष निवासी सेमलियाहिरा दलौदा मंदसौर, 04. अभिषेक यादव, उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर, 05.रुचित सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गोपालगंज अमीरगंज बिहार, 06.राजेश कोतक उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर, 07. प्रफुल्ल सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर, 08. महेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम दलौदा तहसील दलौदा जिला मंदसौर के होना बताया ।

फर्जी बैंक अकाउंट, फर्जी सिम व करोड़ो का हिसाब मिला
ऑनलाइन गेम के माध्यम से ठगी करने वाली गैंग से क्राइम ब्रांच को कई फर्जी सिम व फर्जी एकाउंट मिले है जिनके माध्यम से फ़्रॉड किया जा रहा था। आरोपियों के पास से 29 मोबाइल, 13 चेक बुक/पास बुक, 6 लैपटॉप, नगदी व करोड़ो का हिसाब किताब मिला। इंदौर पुलिस द्वारा आरोपी का रिमांड प्राप्त विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त सन्देहियो से उक्त ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने के संबंध में वैध दस्तावेज के बारे में पूछते नहीं होना बताया एवं बताया कि हम लोग जिन व्यक्तियों को सट्टा लगाना रहता है उसके पेमेंट अलग अलग खातों में डलवाकर रॉक वेबसाईट की आईडी एवं पासवर्ड देते है एवं उस आईडी पर जितने रुपये उक्त व्यक्ति ने जमा किये हैं उसके पाईंट उनको उस आईडी पर देते है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति उक्त वेबसाईटो में उपलब्ध (24×7) गेम खोलकर हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेलता है। हमने टेलीग्राम ग्रुप पर से हमने एडमीन की आई.डी. ब्रांच 1401 की ले रखी है जिन व्यक्तियो को सट्टा लगाना रहता है उनसे अलग अलग बैंक खातो मे रुपये डलवाकर उतने ही रुपयो के पाईन्ट देकर उन लोगो को सट्टा खेलने के लिये देते है, उक्त वेबसाईट के माध्यम से ग्राहको को जीतने पर पाईन्टो को एप के माध्यम से विड्रावल की अनुमति चाहता है तो हम उसको उसके खाते में रुपये डाल देते है।
हम सभी संगठित होकर लेपटाप, मोबाईल व अन्य लोगो के खातो का उपयोग कर उक्त वेबसाईट के माध्यम से लोगो को सट्टा खिलाकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे।
इनकी गेमिंग वेबसाइट में भिन्न भिन्न प्रदेशो के संभवतः फर्जी बैंक अकाउंट नंबर भी मिलें है । प्रतिदिन ये जीते हुए पैसो का ,अमाउंट बड़ा होने पे अपने ऊपर के मालिक का भेज दिया जाता था। आरोपियों के द्वारा करोड़ो रुपये की ऑनलाइन गैंबलिंग की जा रही है। प्रकरण में आरोपियों के मोबाइल में दुबई मनी एक्सचेंज करने वाले लोगो के नंबर भी मिले है।
क्राइम ब्रांच इंदौर थाना द्वारा उपरोक्त 08 आरोपियो को गिरफ्तार कर, इनके विरुद्ध धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 1976 तथा धारा 112 बीएनएस का पंजीबद्ध कर 06 लेपटाप चार्जर सहित, कुल 29 मोबाईल, 13 चैकबुक/पासबुक एवं कुल नगदी 12770/ रुपये जप्त किये गए है।
इंदौर क्राइम ब्रांच के द्वारा आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर गैंग के अन्य सदस्यों एवं अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु पूछताछ की जा रही है तथा प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!