इंदौर। मेघालय के चर्चित राजा-सोनम रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। सोनम ने खुद अपने परिवार को फोन कर सरेंडर करने की जानकारी दी, जिसके बाद मेघालय पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। इसके अलावा, चार अन्य आरोपियों—विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाहा (21) को इंदौर, मध्य प्रदेश से, जबकि आकाश राजपूत (19) को ललितपुर यूपी और आनंद कुर्मी को मप्र के सागर जिले से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच के अनुसार, सोनम रघुवंशी इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता है। मेघालय पुलिस के डीजीपी आई. नोंगरांग और ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सायम ने खुलासा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई और तीन भाड़े के हत्यारों—विशाल, आकाश और आनंद—को इस काम के लिए हायर किया। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि सोनम और राज कुशवाहा हत्या के दिन भी संपर्क में थे। हत्या के समय सोनम घटनास्थल के आसपास ही थी, जिसकी पुष्टि उसके मोबाइल सिग्नल से हुई। 23 मई को हत्या के बाद सोनम मेघालय से फरार हो गई और गाजीपुर पहुंची, जहां उसने 17 दिन बाद सरेंडर किया।
हालांकि, सोनम ने दावा किया है कि वह हत्यारिन नहीं है और उसे अगवा किया गया था। उसने पुलिस को बताया कि उसे अपहरणकर्ताओं ने गाजीपुर में छोड़ा। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही हनीमून के लिए मेघालय जाने की योजना बनाई थी और वापसी का टिकट बुक नहीं किया, जो साजिश की ओर इशारा करता है। राजा की मां उमा रघुवंशी ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “सोनम ने मेरे बेटे को धोखे से मेघालय ले जाकर उसकी हत्या करवाई। उसे सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए।”
यह मामला तब सामने आया जब इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा और सोनम, जिनकी शादी 11 मई 2025 को हुई थी, हनीमून के लिए मेघालय गए। 23 मई को दोनों सोहरा इलाके में लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में मिला, और पोस्टमॉर्टम में हत्या की पुष्टि हुई। जांच के दौरान, एक गाइड ने बताया कि उसने जोड़े को तीन अन्य लोगों के साथ देखा था, जो हिंदी में बात कर रहे थे।
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा, “पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में सराहनीय काम किया है। न्याय सुनिश्चित होगा।” मेघालय पुलिस सोनम को शिलांग लाने के लिए गाजीपुर पहुंच चुकी है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ होगी। इस बीच, सोनम के परिवार का कहना है कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया गया है। जांच अभी जारी है।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









