दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। रतलाम ज़िले कि जावरा नगर पालिका परिषद में जावरा की नगर सरकार में कांग्रेस का दबदबा है। बावजूद इसके की प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होकर भी भाजपा अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पाई जिसके चलते भाजपा से ज़्यादा वार्ड कार्यों में सामाजिक रूप से निर्दलीय पार्षद अपने वार्ड की जनता की आवाज़ को उठाते हुए परिषद से तीखी बहस में तेज़ नज़र आते हैं। चाहे भाजपा के नेता भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाते हों लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता कहा किसी विषय पर सुध रख पाते हैं चाहे वह लोकायुक्त का मामला हो या नगर परिषद का, समस्याओं का अपना तर्क है। जावरा नगर सरकार में भाजपा के नेता भी जावरा मंडल अध्यक्ष को नगर विषय पर पत्र सौंपते नज़र आते हैं, वर्तमान में जावरा में सामाजिक कार्यों में एक्टिव वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रतिनिधि दशरथ धाकड़ (कसानियां) ने जन विकास के कार्यों पर अपनी माता श्रीमति जानीबाई धाकड़ के उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए कार्य किया, परिषद से हुए वार्ड कार्यों को लेकर धाकड़ ने कहा कि वार्ड 9 में 18 से अधिक कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनमें कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिनमें श्मशान घाट और रोड़ नाली के कार्य मुख्य है, वार्ड की काशीराम कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं कुछ भी नहीं थी जो अब जाकर पूर्ण हुई हैं। आशीर्वाद कॉलोनी चुनाव जीत के बाद से ही वहां के लोगों ने कहा कि हमारी कॉलोनी की समस्या सुने कॉलोनी वैध हैं लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं जब वास्तविक स्थिति को देखा तो पाया कि न बगीचे का निर्माण नहीं हो पाया और न ही नालियों के ढलान की निकासी दी गई वो भी विपरीत दिशा में बना दी गई नगर पालिका द्वारा पानी की पाइप लाइन कि जगह कॉलोनाइजर द्वारा टंकी से नल देकर कॉलोनाइजर द्वारा पानी का पैसा वसूला गया जैसा कि कॉलोनी वासियों द्वारा कहा गया है जिसे लेकर कई बार कलेक्टर, एसडीएम, नगर पालिका परिषद सब को अवगत कराया लेकिन हर बार सिर्फ़ नगर पालिका परिषद द्वारा एक नोटिस जारी कर दिया जाता हैं जिसमें लिखा होता हैं आदेश क्रमांक 3 और 4 जिस समय वैध हुई थी आंतरिक ओर बाहरी विकास कार्य र्शर्तों के अंतर्गत है जिसमें कॉलोनाइजर स्वयं वहां के विकास कार्य करता है जिसे लेकर सिर्फ़ नगर पालिका सिर्फ नोटिस जारी कर देती हैं अब कॉलोनाइजर दो वर्ष तो हो गए कार्य नहीं किया हैं धाकड़ द्वारा कहा गया कि कॉलोनी के विकास कार्यों को लेकर धरना प्रदर्शन से लेकर कलेक्टर तक भी जाने की जरुरत पड़ी तो हम जाएंगे, नगर पालिका द्वारा कार्यों को लेकर धाकड़ ने कहा कि नगर पालिका में कार्यों के प्रति ढिलाई बहुत है माना कर्मचारी कम है लेकिन सुपर विज़न को लेकर जो कार्य पांच वर्षों में पूर्ण हो जाने थे अब तक नहीं हुए जैसे रतलामी गेट से सेजावता पुलिया तक का नाला, आश्रय स्थल काफ़ी समय से अधूरा पड़ा है, वहीं मेरे ही वार्ड अंतर्गत रिटर्निग वॉल जो महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत बनना है कार्य पूर्ण नहीं हुआ है वहीं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनना था वो भी 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका हैं लेकिन वर्तमान में लंबित पड़ा हुआ है जिसमें सिर्फ़ आवेदन निवेदन में नोटिस जारी होता हैं और सुनवाई जस के तस रह जाती हैं , जबकि जावरा नगर पालिका में युवा अध्यक्ष जिनके पिता भी पूर्व में अध्यक्ष रहे है फ़िर भी हमारे मन में एक निराशा उत्पन्न हो जाती हैं की इतना युवा चेहरा काबिल होने के बाद भी कभी ग्राउंड लेवल पर हमे दिखाई नहीं दिया जावरा के सामाजिक जन विकास कार्यों को लेकर धाकड़ ने कहा कि हम सभी जावरा से है नगर पालिका को जावरा विकास के लिए छोटे छोटे कार्यों को प्राथमिकता से करना चाहिए लेकिन यहां परिषद् में ऐसा हो रहा हैं कि हर पार्षद अपनी अपनी आवाज़ उठा रहा हैं लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है यहां अपने बल पर शोर मचा कर या आवेदन निवेदन कर अपने कार्य करा लेता है उसके कार्य हो जाते हैं बाकि कोई शिकायत कर रहा हैं पिछले दो ढाई साल से तो हम यही देख रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष पर बात रखते हुए कहा कि भाजपा से नेता प्रतिपक्ष होना चाहिए यदि वहां ऑफिस है ओर नेता प्रतिपक्ष नहीं है तो किसी का कोई कार्य नहीं हो रहा हो तो वह जाएगा किसके पास पार्टी पैनल पर नेता प्रतिपक्ष होना जरूरी है जिससे पार्टीगत पार्षदों को बल मिलता है। सामाजिक रूप से जावरा को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता हेतु सभी जनप्रतिनिधियों को साथ में लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को स्वच्छता हेतु कार्य करना चाहिए।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।