लोकायुक्त ने तहसीलदार व सहयोगी कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। इन दिनों मानो भ्रष्टाचारियों के पकड़ाने का सीजन चल रहा है। प्रदेश में एक के बाद एक लगातार रिश्वत लेते सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे है।
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई उज्जैन की ट्रेप कार्यवाही की गई। जिसमें आवेदक रविन्द्र दांगीया पिता सज्जन सिंह, निवासी ग्राम सांवेर तहसील सोनकच्छ, जिला देवास के आवेदन पर आरोपी – 1.मनीष जैन, तहसीलदार सोनकच्छ 2.जय सिंह परमार,प्राथमिक शिक्षक, वर्तमान अटैच निर्वाचन शाखा तहसील सोनकच्छ को रिश्वत राशि 7000 के साथ किया ।
आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन को आवेदन किया कि मेरे नाम ग्राम कुमारिया राव इंदौर भोपाल रोड पर भूमि है जिसके नामांतरण के लिए लोकसेवा कार्यालय सोनकच्छ में 1 माह पूर्व आवेदन किया था। यहां पर जयसिंह परमार ने तहसीलदार से काम करवाने का बोला। इस हेतु कुल 7000/- रूपये की मांग की।इस शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर से आज दिनांक 27/12/24 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा द्वारा ट्रैप दल का गठन किया गया। तहसील परिसर सोनकच्छ में पहले प्राथमिक शिक्षक ने आवेदक से राशि प्राप्त की और तहसीलदार को ले जाकर उनके चैंबर में दी तो आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने दोनों को रिश्वत की राशि 7000/- रूपये सहित पकड़ लिया। तहसील परिसर में कार्यवाही अभी जारी है।
ट्रेप दल में डीएसपी सुनील तालान, डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर,प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, संदीप , उमेश,श्याम शर्मा,महेंद्र शामिल थे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!