सड़क निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपयों का पक्का निर्माण, शेड, रैलिंग ध्वस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । अनिल नाहर
भानपुरा। भैसोदामण्डी से भानपुरा तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके चलते कल भानपुरा नगर के समीप लोठखेडी मार्ग पर सड़क किनारे स्थित मकानों, दुकानों को जो लोकनिर्माण विभाग के अनुसार सड़क निर्माण में अवरोध थे, उन्हें जेसीबी,पोकलेन मशीन से ध्वस्त कर दिया साथ ही मकानों के आगे बने शेड, स्टील रेलिंग और छायादार वृक्ष को काट दिया गया। रहवासियों ने कई मिन्नतें की। मकान, दुकान के कागज़ात बताए गए, पूर्व में दिए गये नोटिस बताए गए जिसमें 10 मीटर की परिधि में आने वाला निर्माण, शेड हटाने का नोटिस दिया गया था। किन्तु अब विभाग द्वारा अपने ही नोटिस का पालन न कर उससे कई आगे आकर पक्का निर्माण ध्वस्त किया। रहवासी मिन्नतें करते रहे पर किसी की नहीं सुनी गई। लोगों को करोड़ों रुपए का नुक़सान हुआ। प्रशासन, लोकार्पण विभाग चाहता तो खड़े रहकर रहवासियों से उनके शेड, रेलिंग व जो खुलने योग्य सामान था खोलने देता परन्तु ऐसा नहीं किया गया साथ ही सड़क निर्माण में एक जैसी जगह नहीं रखी गई। कई जगह कम तो कई जगह ज्यादा, इससे भी इस कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। अगर अवैध निर्माण है तो रजिस्ट्री कैसे हुई? मकान निर्माण की परमिशन कैसे हुई और अगर जब अतिक्रमण हो रहा था तब प्रशासन व लोकनिर्माण विभाग क्यों मूकदर्शक बना रहा ? अतिक्रमण हटाना चाहिए परन्तु निष्पक्षता से हटे। इसमें पक्षपात नही होना चाहिए जो यहां हुआ है। एक विवादास्पद अधिकारी जो वर्षों से यहां काबिज है और स्थानीय है, अपने कार्यकाल में कई बार निलंबित हो चुकें है उन्होंने आज नियमों का हवाला देकर पुलिस, प्रशासन के दम पर भानपुरा के हनुमान मंदिर चौराहे से लेकर लोठखेडी गांव की सीमा तक करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया कई मकान तो अभी नए ही बने है उनमें मकान मालिक रहने भी नहीं लगे थे उससे पहले बुलडोजर चला दिया गया। अब सवाल यह है कि इस सड़क निर्माण में पूरी सड़क एक समान बन रही है या कम ज्यादा है? अगर इसमें समानता नहीं है तो फिर कार्यवाही होना चाहिए।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!