पूरे देश की हॉकी खिलाड़ी बालिकाएं पशुपतिनाथ की शरण में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आज से क्वार्टर फाइनल शुरू

मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में आयोजित हो रही बालिका वर्ग की नेशनल हॉकी चौंपियनशिप के आज तीसरे दिन उत्साह और आनंद क्रमशः बढ़ता हुआ नजर आया। मैदान पर खिलाड़ी एक-एक गोल के लिए संघर्ष करते तथा उनके कोच मैदान के बाहर खड़े होकर जोर-जोर से बोलकर अपनी प्रांतीय भाषा में उनका मार्गदर्शन करते नजर आए, लेकिन आज अधिकांश टीमों ने एकतरफा प्रदर्शन किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि मैच दो मैदानों उत्कृष्ट विद्यालय तथा अस्ट्रोटर्फ पर खेले गए। बिहार ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से, तमिलनाडु ने सीबीएसई डब्ल्यूएसओ को 6-0 से, सीबीएसई पानीपत ने राजस्थान को 2-1 से, उड़ीसा ने चंडीगढ़ को 9-0 से, हरियाणा ने केरल को 10-0 से, उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 7-0 से, झारखंड ने हिमाचल को 10-0 से तथा तमिलनाडु ने तेलंगाना को 4-0 से हराया। समाचार लिखे जाने तक बिहार और महाराष्ट्र का मैच जारी था, कल से क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ होंगे। आज की 16 टीमों में से आठ टीमों का चयन किया जावेगा। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने हेतु ऑब्जर्वर अमित गौतम, एचओडी फिजिकल एजुकेशन डॉक्टर शमशेर तथा डॉक्टर रोहित शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एमआईटी कॉलेज, अनुविभागीय अधिकारी शुभम पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी, सहायक संचालक टेरेसा मिंज, आनंद डावर, डॉ विनीता प्रधान, सुदीप दास, संजय राजगुरू, डॉ. सुनीता गोदा, करणी स्कूल के छात्र-छात्रा तथा सैनिक विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। आज के मैच में अंपायर तथा स्कोर का कार्य तरुण नामदेव, शमीउल्ला, शैलेंद्र वर्मा, गोपाल गौतम, निकम, देवेंद्र बाथम, देवेंद्र परमार, मुकेश राठौर, ईमानउर रहमान, देवकीनंदन, सौरभ राजपूत, शिवम सोंधिया, राहुल बर्मन ने किया, तथा मैच की कमेंट्री शेख सलीम द्वारा की जा रही थी।
जिन टीमों के मैच हो चुके थे उन्हें विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के परिसर में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन अशोक रत्नावत, राहुल शर्मा, विजय सिंह पुरावत संगीता भदानिया द्वारा करवाये गए। इस अवसर पर परिसर में संचालित संस्कृत पाठशाला के बटुकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत गीता पाठ में खिलाड़ियों को सम्मिलित किया तथा भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के प्राकट्य का विवरण मंदिर समिति प्रबंधक राहुल रूनवाल द्वारा दिया गया। इसके पश्चात सभी खिलाड़ी पशुपतिनाथ की आरती में सम्मिलित हुए तथा प्रसाद ग्रहण किया। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार समिति के हेमंत सुथार, मुकेश जैन तथा राजेश प्रजापत द्वारा दी गई।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!