सरकारी कॉलेज की बेशकीमती जमीन पर थी भूमाफियाओं की गिद्धदृष्टि, ABVP के छात्रों ने हटाया अवैध अतिक्रमण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भूमाफियाओं के हौंसले बुलन्द, सरकारी संस्थाओं की जमीनों पर कर रहे कब्ज़े

मंदसौर। नगर के कुछ तथाकथित लोगो द्वारा नई आबादी अफीम गोदाम रोड़ स्थित शासकीय महाविद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा था। जिसे सूचना मिलने पर शासकीय महाविद्यालय मंदसौर जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी और अभाविप के छात्र मौके पर पहुंचे और कॉलेज की जमीन से अतिक्रमण हटवाया और कॉलेज की करोड़ो की जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो पक्ष कॉलेज की जमीन पर कब्जा कर रहा था उस पक्ष की पांच हजार फीट जमीन थी जो कि रास्ते में चली गई थी। इसके विपरित उस पक्ष ने मौके पर कॉलेज की 15 हजार फीट जमीन पर ग्रीन नेट लगाकर कब्जा कर लिया था, वहां पर उस पक्ष द्वारा बुधवार को पक्का निर्माण करवाया जा रहा था जिसका विरोध शासकीय महाविद्यालय मंदसौर जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी और छात्रों ने किया।
शासकीय महाविद्यालय मंदसौर जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने बताया कि अतिक्रमणकर्ता बता रहें है कि वे इस जमीन का केस न्यायालय से जीते है लेकिन उन्होने कोई दस्तावेज पेश नहीं किये नियमों के अनुसार जो भी व्यक्ति कोर्ट से जमीन संबंधी मामले जीतकर आता है उसे कब्जा कलेक्टर द्वारा दिलवाया जाता है लेकिन यहां ऐसा भी नहीं हुआ। उन लोगों द्वारा कॉलेज की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था। जो हमारे द्वारा हटाया गया है। मामले में मंदसौर एसडीएम ने एक दल का गठन भी किया जो उक्त सर्वे नम्बर का सीमांकन करेंगा और मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगा।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!