दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। इंदौर से प्रकाशित एक समाचार पत्र के मार्केटिंग मैनेजर अजय नवले का शव जावरा चौपाटी स्थित एक निजी लॉज के कमरे में मिला। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भेजा, जहां सायलेंट अटैक से मौत होना प्रमाणित हुआ। पीएम के बाद शव परिजनों के सुर्पूद किया गया। शहर थाना पदस्थ एसआई प्रतापसिंह भदौरिया ने बताया कि शहर के चौपाटी रोड़ स्थित अनुराग लॉज में इंदौर के एक समाचार पत्र के मार्केटिंग मेनेजर इंदौर निवासी अजय नवले 9 दिसंबर को जावरा में आकर रुके थे, 10 को भी उन्होने दिन भर काम किया। रात में खाना खाकर वे सो गए थे। लेकिन सुबह जब करीब 10 बजे रुम सर्विस ने दरवाजा बजाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई, उसे लगा कि शायद नवले सो रहे होंगे तो उन्होने डिस्टर्ब नहीं किया। लेकिन जब दूसरी बार भी दरवाजा बजाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्हे शक हुआ। रुम सर्विस वाले कर्मचारी ने इसकी सूचना मेनेजर और लॉज मालिक को दी। तो उन्होने रुम का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अजय बेसुध अवस्था में पड़े हैं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अजय की मौत हो चुकी हैं, कमरे की तलाशी लेने पर कोई सदिग्ध अवस्था नहीं मिली, जिससे प्रथम दृष्टया नवले की मौत सायलेंट अटैक से होने की संभावना हुई। जिसकी पुष्टी पीएम में हुई। परिजनों को सूचना दी गई, पीएम के बाद शव परिजनों के सुपूर्द किया गया।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।