राइफल शूटर कृति ने बढ़ाया मंदसौर का मान, हुआ नेशनल में चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। भोपाल में आयोजित 19 नवंबर से 28 नवंबर तक इंडिया ओपन कंपटीशन में भारत के सभी राज्यों से राइफल शूटर्स ने हिस्सा लिया जिसमें कृति भाटी ने सीनियर कैटेगरी में भाग लिया । कृति भाटी महाराणा प्रताप राइफल क्लब मंदसौर की कोच एवं राइफल शूटर हैं जिन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग मे बेहतरीन प्रदर्शन करके 400 में से 387 अंक प्राप्त किये एवं 50 मी प्रोन पोजीशन राइफल शूटिंग में 600 में से 554 अंक प्राप्त करके नेशनल में अपनी जगह बनाई । 15 दिसंबर से भोपाल में आयोजित नेशनल कंपटीशन में कृति भाटी भाग लेंगी।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!