जिला पंचायत मंदसौर की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला पंचायत सीईओ व आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित, खनिज अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र किया जारी करने का लिया निर्णय

मंदसौर। बुधवार को जिला पंचायत मंदसौर में साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश जल निगम, महिला बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग एवं वन विभाग की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग एवं प्रभारी खनिज अधिकारी की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने भारी नाराजगी व्यक्त की एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर व जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया , साथ ही प्रभारी जिला खनिज अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने सुवासरा एवं सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फार्मासिस्ट का पद खाली होने पर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही आंगनवाड़ी भवनों की रंगाई पुताई में अनियमितता करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने हेतु प्रमुख सचिव महिला बाल विकास विभाग को पत्र लिखने का भी निर्णय हुआ । मंदसौर जिले में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर की कमी वर्तमान रबी सीजन में देखी गई, जिस पर सदस्यों ने एक मत होकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने हेतु कहा। जिले में चल रही सुक्ष्म सिंचाई योजनाओं की बराबर मॉनिटरिंग हो इस हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने हेतु भी सुझाव दिए गए एवं कृषि विभाग को अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि आगे से एनपीके 12:32:16 खाद की कमी ना रहे, इस हेतु पर्याप्त प्रबंध किया जाए।

रोजड़ो की समस्या को हल करने के दिये निर्देश
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने जिला वन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में किसानों को रोजडो की वजह से फसल में भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही जिले में कई सड़क दुर्घटनाएं भी रोजडो की वजह से हो रही है, जिससे जनहानि और धनहानि हो रही है रोजड़ो की वजह से हो रहे भारी नुकसान को देखते हुए तुरंत रोजडो की संख्या को नियंत्रित किया जाए। मत्स्य एवं सहकारिता विभाग के उपस्थित अधिकारियों के समक्ष श्रीमती पाटीदार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह जिला एवं जनपद पंचायत की कृषि स्थाई समितियो के अधिकारों में हस्तक्षेप ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई हेतु विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा।

खनिज अधिकारी बैठक में रही अनुपस्थित
बैठक में खनिज अधिकारी की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय बना रहा, खनिज अधिकारी के तानाशाहीपूर्ण और भ्रष्ट रवैये पर सदस्यों ने नाराज की जाहिर की। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ सांसद विधायकों के प्रतिनिधि, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के अन्य अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएमएचओ निकल गए बैठक छोड़कर
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गोविंद चौहान बैठक छोड़कर निकल गए। इस पर जब मीडियाकर्मियों ने सीएमएचओ से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बैठक में मुझे पर बिना सबूत के झूठे आरोप लगाए जा रहे थे। बैठक में सीएमएचओ कार्यालय के चर्चित बाबू यशपाल सिंह के शामगढ़ से मन्दसौर कार्यालय में हुए अटैचमेंट और सीएमएचओ के भतीजे की अवैध वसूली पर सवाल खड़े हुए थे। सीएमएचओ डॉ. चौहान का कहना है कि मंत्री के पीए की नोटशीट पर यशपाल का अटैचमेंट किया और मेरे रिश्तेदार द्वारा कोई वसूली नही की जा रही है।
आज प्रादेशिक समाचार पत्र में छपे सीएमएचओ के कथन पर गरोठ के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश अग्रवाल ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने लिखा कि डॉ. जी.एस.चौहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर ने समाचार पत्र में अपना झूठ कथन बयान दिया है जिसका प्रमाण यह कि समाचार में सिविल अस्पताल गरोठ में पदस्थ डॉ.राहुल द्धिवेदी (रिहैबिलिटेशन) को दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र मंदसौर का अटैचमेंट आदेश स्वयं सीएमएचओ डॉ.चौहान के हस्ताक्षर से दिनांक 19/11/2024 को जारी हुआ है। नियम विरुद्ध अटैचमेंट आदेश को गरोठ क्षेत्र की जनता की सुविधा हेतु जनहित में निरस्त करने हेतु सीएमएचओ से बात भी की गई।लेकिन आदेश निरस्त नहीं करने पर मैने आयुक्त स्वास्थ्य विभाग भोपाल को भी पत्र लिखकर नियम विरुद्ध किये अटैचमेंट को निरस्त करने का आग्रह किया है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!