दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। जिले के जावरा में 24वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट रामबाबू पाठक ने कथित तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की। शुक्रवार सुबह डिप्रेशन में उन्होंने गोलियां खा लीं, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल जावरा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इंदौर के बाम्बे हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का आरोप: वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना बनी कारण
रामबाबू पाठक के परिजनों, विशेष रूप से उनकी पत्नी और बेटी, ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ अधिकारियों की लगातार प्रताड़ना के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, परिजनों ने किसी अधिकारी का नाम स्पष्ट नहीं किया। सूत्रों के अनुसार, डिप्टी कमांडेंट ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पत्र भी पोस्ट किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया।
पुलिस और प्रशासन सक्रिय
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है और सुसाइड नोट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
रामबाबू पाठक का इलाज इंदौर के बाम्बे हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका और अन्य परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








