मंदसौर। पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में साइबर संबंधी अपराधों के प्रति रोकथाम एवं उनसे बचाव हेतु मध्यप्रदेश पुलिस का जनसंवाद अभियान सेफ क्लिक के अंतर्गत साइबर जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत विद्यालयों/महाविद्यालयों, चौंक चौपाटी, सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों, महिलाओं, आमजनों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में प्रतिदिन जानकारी दी जा रही है।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में आमजन में साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव हेतु जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम सेफ क्लिक दिनांक 01.02.25 से 11.02.25 तक समस्त प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों, ग्रहणियों,आमजन को निर्देशानुसार समस्त प्रदेश में साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंदसौर जिले में भी पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव हेतु मंदसौर जिले के समस्त थानों में भी मध्यप्रदेश पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम सेफ क्लिक का आयोजन जिले के समस्त थानों/चौकी क्षेत्रांतर्गत किया जा रहा है।
दिनांक 11.02.25 को जिले के निम्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत जनसंवाद कार्यक्रम सेफ क्लिक के अंतर्गत किया गया जागरूक:-
1. थाना नई आबादी द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता एवं उनसे रोकथाम के अभियान सेफ क्लिक के अंतर्गत साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में सेंट थॉमस स्कूल के विद्यार्थियो को जागरूक किया गया।
2. थाना दलौदा द्वारा वात्सल्य स्कूल, कचनारा हाई सेकेंडरी स्कूल में साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान सेफ क्लिक के अंतर्गत के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विस्तार जानकारी दी गई।
3. थाना सीतामऊ द्वारा साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के प्रति जागरूकता अभियान सेफ क्लिक के तहत कृषि मंडी सीतामऊ में साइबर अवेयरनेस को लेकर कार्यक्रम किया गया जिसमें उप निरीक्षक ममता अलावा व सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र बहुगुणा द्वारा मंडी व्यापारियों एवं किसान बंधुओं को साइबर संबंधित अपराधों से कैसे बचे और मोबाइल पर अनजान लिंक व अनजान व्यक्तियों के द्वारा दिए गए ओटीपी को शेयर नहीं किया जाए और साइबर संबंधित समस्त जानकारी दी गई।
4. थाना भावगढ़ के गांव नांदेवैल मे आम जनता को साइबर क्राइम के संबंध में जागरूकता एवं उनसे बचाव हेतु जागरूक किया गया।
5. थाना गरोठ द्वारा अलग अलग स्थान मेला ग्राउंड गरोठ फिजीकल की तैयारी कर रहे बच्चो , सीएम राईज स्कुल गरोठ के विद्यार्थियो व शिक्षको , बस स्टेण्ड गरोठ पर आने जाने वाले यात्री व आम जनता, अस्पताल चोराहा गरोठ पर आम जनता को , उत्कृष्ट विद्यालय गरोठ के विद्यार्थियो व शिक्षको , शासकीय स्कुल बोलिया मे अध्यापक व आम जनता , ग्राम खडावदा बस स्टेण्ड पर आम जनता को , ग्राम आक्याकुंवर पदा मे शासकीय स्कुल के विद्यार्थियो व शिक्षको को, कन्या शाला स्कुल गरोठ मे ब्लाक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ को एकत्रित कर सेफ क्लिक (सायबर सुरक्षा जागरुकता) अभियान मे सायबर ठगी का बारे जानकारी दी गई
अभियान के अर्न्तगत मंदसौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.02.25 को समस्त थाना क्षेत्रों में सोशल मीडिया जागरूकता, सायबर अपराधो एवं सायबर धोखाधड़ी डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी फ्रॉड, केवायसी फ्रॉड, फेक लोन एप/वेबसाईट, टेलीग्राम इन्वेस्टमेन्ट फ्रॉड, विडियो कॉल फ्रॉड, सिम स्वैप फ्रॉड, एपीके फ्रॉड, परिचित फेक कॉल फ्रॉड की जानकारी एवं इन फ्राडों से बचने के उपायों के पोस्टर एवं पेम्पलेट्स प्रचारित किये गये।
मंदसौर पुलिस द्वारा आमजन को लगातार साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में लगातार समय समय पर जागरूक किया जा रहा है। सावधान रहे सतर्क रहे। आपकी जागरूकता ही आपका बचाव है। मंदसौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।