जावद प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठित, आकाश श्रीवास्तव बने अध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जावद। रविवार को जावद प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में पत्रकार हितों को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें सभी पत्रकारों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके उपरांत सर्वसम्मति से आकाश श्रीवास्तव को अध्यक्ष, विकास ओझा को सचिव, नंदकिशोर दमामी को उपाध्यक्ष, अभिषेक भारद्वाज को कोषाध्यक्ष और आशीष बंग को सहसचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जगदीश न्याती, विजय जोशी, दीपेश जोशी सहित कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!