कलेक्टर, सीईओ, एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान 77 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदक बसंतीलाल को हृदय के ऑपरेशन के बाद की सभी दवाई जनसुनवाई के दौरान निःशुल्क दी गई

मंदसौर। जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने 77 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। बसंतीलाल पिता वरदा कुमावत निवासी खजूरी चन्द्रावत तहसील सीतामऊ द्वारा आवेदन दिया कि, मेरा लगभग डेढ वर्ष पूर्व हृदय का ऑपरेशन हुआ है ऑपरेशन उपरान्त 1600 रूपये मासिक की दवाई नियमित लेना आवश्यक है ऑपरेशन तो शासकीय खर्च से इन्दौर स्थित विजय नगर के भण्डारी हॉस्पीटल में हो गया किन्तु अब दवाई खर्च की व्यवस्था न होने के कारण मुझे नियमित दवाई नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा जनसुनवाई के दौरान ही आवेदक को दवाई उपलब्ध करवाई गई। आवेदक राजी बाई निवासी रठाना तह. मंदसौर जनपद पंचायत मंदसौर द्वारा प्रार्थीया के नाम से जो पट्टा आंवटित था उसको अन्‍य व्‍यक्‍ति‍ के नाम पर आंवटित कर दिया गया समस्‍या का समाधान करने बाबत आवेदन किया गया। जिस पर मंदसौर एसडीम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। आवेदक समरथ पाटीदार द्वारा आवेदन किया गया कि मेरी पैत्रक भूमि जो कि माता के नाम से है उक्‍त भूमि का कब्‍जा कन्‍हैयालाल पुत्र दशरथ पाटीदार निवासी झलारा तह. सीतामऊ जिला मंदसौर के कब्‍जे में है उक्‍त भूमि दिलाने बाबत। जिस पर सीतामऊ एसडीएम को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। आवेदक भंवरलाल पिता पन्‍नालाल बावरी निवासी सुंठी द्वारा प्रार्थी गॉंव सुंठी का काश्‍तकार होते हुवे उसे प्रधानमंत्री व मुख्‍यमंत्री सम्‍मान निधि योजना की राशी प्राप्‍त नही होने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर भू अभिलेख विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!