कलेक्टर और एसपी ने रामपुरा में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने गुरुवार को रामपुरा का दौरा कर अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रस्तावित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभागों के साथ मेला ग्राउंड, हेलीपैड स्थल और पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया।कलेक्टर और एसपी ने रामपुरा के मेला ग्राउंड का अवलोकन कर सभा स्थल और मंच निर्माण की तैयारियों को देखा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मैदान का समतलीकरण करवाने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को मेला ग्राउंड पर मौजूद विद्युत लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश दिया गया।इसके अलावा, रामपुरा कॉलेज के पीछे प्रस्तावित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड निर्माण के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा। रामपुरा रोड से खेतपाल्या रोड तक सड़क के दोनों ओर खेतों में यात्री बसों और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पवन बारिया, आरआई विक्रम सिंह, तहसीलदार रामपुरा, थाना प्रभारी आरसी डांगी सहित लोक निर्माण, विद्युत मंडल, नगर पंचायत और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। यह दौरा मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को सफल बनाने के लिए प्रशासन की तैयारियों को पुख्ता करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!