विद्युत मंडल बूढ़ा के अंतर्गत आने वाले गांव काचरिया कदमाला में टूटे हुए विद्युत पोल और लटकते तार बने हुए खतरा, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
मन्दसौर। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम काचरिया कदमाला में एक टूटा हुआ विद्युत पोल और उससे लटकते तार ग्रामीणों के लिए खतरा बने हुए हैं। पिछले एक महीने से ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद मध्य प्रदेश विद्युत मंडल (एमपीईबी) के कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

ग्रामीणों का कहना है कि टूटा पोल और सड़क पर लटकते तार किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। तारों के सड़क पर लटके होने से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने में चार-पांच बार सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य माध्यमों से शिकायत की गई, लेकिन एमपीईबी की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एमपीईबी कर्मचारी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं और मानसून का इंतजार कर रहे हैं, ताकि यह पोल और तार पूरे बारिश के मौसम में ऐसे ही लटके रहें। ग्रामीणों ने प्रशासन और एमपीईबी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









