ईओडब्ल्यू के शिकंजे में फंसा रिश्वतखोर सरपंच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुर्रम की खुदाई के लिए एनओसी देने के नाम पर 40 हजार रूपए रिश्वत की करी थी मांग, 20 हज़ार की रिश्वत लेते सरपंच जितेंद्र पाटीदार को जावरा बस स्टैंड पर रंगेहाथों पकड़ा

मन्दसौर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की उज्जैन यूनिट को फरियादी पिंटू मुनिया पिता अंबाराम मुनिया उम्र २३ साल निवासी मोहन नगर कॉलोनी, जिलारतलाम जो हर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रतलाम में मैनेजर के पद पर है। फरियादी के द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2025 को शिकायत की गई थी कि उनकी कंपनी द्वारा जावरा में एक ज़मीन के विकास के लिए 200 ट्रक मुरम की आवश्यकता थी जिसकी खुदाई के लिए ग्राम हरियाखेड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम के सरपंच की एनओसी की आवश्यकता थी, जिसके लिए हरियाखेड़ा सरपंच जितेन्द्र पाटीदार पिता पुरुषोत्तम पाटीदार उम्र 27 साल नि हरियाखेड़ा ने प्रति ट्रक २०० रुपए के हिसाब से कुल 40 हज़ार रिश्वत की माँग की ।
शिकायत पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए EOW के डीएसपी अजय कैथवास के नेतृत्व में 10 सदस्यीय ट्रैप दल का गठन किया गया जिसने आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को मौके पर आरोपी सरपंच को 20 हज़ार की रिश्वत लेते जावरा बस स्टैंड पर रंगे हाथों पकड़ा ।
ट्रैप टीम में डीएसपी अजय कैथवास, डीएसपी अमित वट्टी
निरीक्षक अनिल शुक्ला,निरीक्षक रीमा यादव,उपनिरीक्षक अर्जुन मालवीय, प्रधान आरक्षक मोहन पाल,विशाल बादल,गौरव जोशी,चंद्रशेखर,मनोज, भरत मंडलोई शामिल रहे ।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!