भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी को लेकर सख्त है। गत दिवस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश के सभी 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी की जाएगी। आज महेश्वर में आयोजित हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया है।
सीएम ने कहा कि समाज में नशाखोरी की आदत खास कर शराब से परिवार के परिवार बर्बाद हो जाते हैं। यह एक बड़ा कष्ट है। शराब से सामाजिक बुराई आती है। हमारी सरकार ने संकल्प लिया है। 17 अलग-अलग धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने की घोषणा कर रहे हैं। कोई देशी नहीं कोई विदेशी नहीं। सभी प्रकार के धार्मिक शहरों में शराब की दुकानों में ताले लगाए जाएंगे।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।