निक्षय शिविर के अंतर्गत टीबी मुक्त रथ पहुँचा नावली, ग्रामीणों को दी टीबी की जाँच और जागरूकता सम्बंधित जानकारियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। आज निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर मंदसौर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम नावली श्रीनगर तहसील भानपुरा ब्लॉक संधारा जिला मंदसौर मध्यप्रदेश में भ्रमण किया गया। जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चल रही व भूख नहीं लगना, वजन कम होना, रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं। हम आपके गांव में आए हुए हैं एक्सरे मशीन भी लाए हैं। सभी ग्रामवासी एक्सरे करवाए ।निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं, एक्सरे रिपोर्ट में इंफेक्शन होने के पश्चात हमारे डॉक्टर आपको देखेंगे। अगर डॉक्टर साहब सुबह की खंखार की जांच बोलेंगे तो आपको खंखार की जांच जरूर करवाना है। खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है। दवाई में कोई गैप नहीं करना। टीबी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है। टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है। लगातार दवाई लेना सभी ग्रामवासी एक्सरे जरूर करवाए। शासन प्रशासन मंदसौर कलेक्टर का लक्ष्य है कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है। ग्राम के सरपंच एवं संपन्न वर्ग से एवं जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि निक्षय मित्र बनकर इस कार्य में सहयोग देने की अपील की गई गांव के कई गणमान्य नागरिक रामप्रसाद मीणा, कालूलाल मीणा उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. चेतन जैन उपस्थित थे।
गांव के रामप्रसाद मीणा ने सभी ग्राम वासियों को जांच करवाने के लिए और एक्स-रे करवाने के लिए कहा गया गांव के सभी लोग अपनी-अपनी जांच करवाए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम निर्मला चौहान, सुपरवाइजर जाकिर हुसैन, एमपीडब्ल्यू चेतन दास, सूत्रकार प्रद्युमन शर्मा स्टाफ नर्स आरती मोदी, फार्मासिस्ट अनीता पाटीदार, आशा सहयोगिनी एक्सरे टेक्निशियन महेश सिंगाडिया, अनिल शर्मा फील्ड वर्कर, जैकी कल्याणे व आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!