तहसील कार्यालय का बाबू प्रकाश पलासिया पन्द्रह हजार की रिश्वत लेते रगे हाथों धराया,नामांतरण के प्रकरण में मांगी थी पचास हजार की रिश्वत,लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक प्रकाश पलासिया को लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने पन्द्रह हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पलासिया ने पंचेड निवासी एक व्यक्ति से नामांतरण के लिए पचास हजार रु. की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पंचेड निवासी गणपत ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी टप्पा तहसील नामली में नायब तहसीलदार के रीडर प्रकाश पलासिया ने नामांतरण के एक प्रकरण में फरियादी के पक्ष में निर्णय करने के लिए पचास हजार रु.की रिश्वत मांगी थी,लेकिन बाद में चालीस हजार रु. में मामला तय हुआ था। गणपत रिश्वत की रकम में से पांच हजार रु. दे भी चुका था। शेष राशि देना बाकी थी। लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी गणपत की शिकायत सही पाई जाने पर भ्रष्ट कर्मचारी को ट्रैप करने की योजना बनाई।योजना के मुताबिक गुरुवार को फरियादी गणपत विशेष रसायन लगे हुए पन्द्रह हजार रु.के नोट लेकर तहसील कार्यालय पंहुचा। उसने प्रकाश पलासिया से कहा था कि अभी उसके पास पन्द्रह हजार रु. ही है। तो प्रकाश ने कहा कि ठीक है,अभी पन्द्रह हजार दे दो,बाकी बाद में दे देना। योजना के मुताबिक गणपत ने तहसील कार्यालय पंहुच कर प्रकाश पलासिया को रिश्वत की रकम दी और पूर्व निर्धारित इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस के दल ने बाबू को धर दबोचा।
ट्रैप की कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक दीपक शैजवार के नेतृत्व में पूरी की गई है। लोकायुक्त के दल में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। आरोपी प्रकाश पलासिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।