पशु प्रेमी ओम बड़ोदिया ने कुएं में गिरी गाय की बचाई जान, मृत बंदर का किया अंतिम संस्कार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। पशु-पक्षी प्रेमी और गौ आरोग्य सेवा समिति के अध्यक्ष ओम बड़ोदिया ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता से पशुओं की रक्षा कर मिसाल कायम की। बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि कुमावत धर्मशाला के पास एक कुएं में गाय गिर गई है और पानी में छटपटा रही है। खबर मिलते ही श्री बड़ोदिया तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्वाला समाज व नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से रस्सियों के सहारे गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने उनकी सराहना की और आभार व्यक्त किया।
श्री बड़ोदिया इससे पहले भी कई बार कुओं में गिरे पशुओं को बचाने का कार्य कर चुके हैं। उनकी यह मानवीय पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दुर्घटना में मृत बंदर का किया अंतिम संस्कार
इसी दौरान ओम बड़ोदिया को जानकारी मिली कि पीजी कॉलेज रोड पर एक वाहन की टक्कर से बंदर की मृत्यु हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बंदर को गंभीर चोटें आई थीं और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने विधायक प्रतिनिधि तरुण खीची और अन्य लोगों के सहयोग से बंदर को मुक्तिधाम ले जाकर विधि-विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया।

कुओं को ढकने की अपील
ओम बड़ोदिया ने बताया कि कई बार सार्वजनिक कुओं को ढका नहीं जाता या उन पर मुंडेर नहीं होती, जिसके कारण गाय, कुत्ते और अन्य पशु उनमें गिर जाते हैं। समय पर सूचना न मिलने पर ये बेजुबान जानवर दम तोड़ देते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन, नगरपालिका और कुआं मालिकों से अपील की है कि कुओं को ढकने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

संपर्क के लिए
श्री बड़ोदिया ने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि कहीं कोई पशु या पक्षी संकट में दिखे, तो तुरंत उनसे मोबाइल नंबर 7999778926 या 9424034388 पर संपर्क करें।

क्षेत्रवासियों ने की सराहना
ओम बड़ोदिया के इस नेक कार्य की क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रशंसा की है। उनके प्रयास न केवल पशुओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाते हैं, बल्कि समाज को भी प्रेरित करते हैं।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!