टकरावद (पंकज जैन)। नीमच में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर 38 वर्ष 10 माह तक अपनी सेवाएं देने वाले नवलसिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने पर उनके गृहनगर इरली में भव्य स्वागत किया गया। गुरुवार को झारडा से इरली तक उनके सम्मान में जुलूस निकाला गया। झारडा, कित्तुखेड़ी, खेजड़ी चौराहा और इरली में ग्रामीणों ने साफा बांधकर और पुष्पमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
इरली में आयोजित सम्मान समारोह में जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह सोलंकी, जनपद सदस्य गणपतलाल पवार सहित उनके परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। समारोह में नवलसिंह चौहान की पुलिस सेवा में दीर्घकालीन निष्ठा और समर्पण की सराहना की गई।
यह आयोजन उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में उनके योगदान को सम्मानित करने का एक भावपूर्ण प्रयास रहा।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








