मन्दसौर । जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय रीछाबच्चा में 70 छात्र-छात्राओं को विद्यालय के लोगो युक्त गणवेश वितरण के साथ खेल मैदान में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में नीम के पौधे मय ट्री-गार्ड लगाए गए। साथ में प्रत्येक बच्चे को मेरी-दिनचर्या पेम्पलेट वितरण किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नरेन्द्र पाटीदार ने कहा कि मानव जीवन रूपी उत्तम मंजिल के लिए संस्कारवान श्रेष्ठ प्राथमिक शिक्षा मजबूत नींव के समान है। इस शाला के शिक्षक प्राथमिक स्तर के बच्चों को स्नेह, वात्सल्य के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए नौनिहाल बच्चों को तैयार करने की क्षमता रखते है, जो उज्ज्वल भारत के श्रेष्ठ नागरिक बनकर हमें गौरवान्वित करते हैं। कक्षा 1, 2 व 3. के बच्चे जिस निर्भीकता और आत्मविश्वास के साथ अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत कर रहे हैं वह विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत, लगन का परिणाम है।
कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन में सहायक संचालक शिक्षा आनंद डावर ने कहा कि शिक्षक अपनी कर्मठता और निष्ठा से शाला की तस्वीर बदल सकते हैं। मैं आज जो इस विद्यालय में देख रहा हूँ, वह प्रशंसनीय है। नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा जिस प्रतिभा के साथ राष्ट्रकवि दिनकर और अटल जी की कविताओं के माध्यम से अपनी बात कहना यह प्रमाणित करता है कि शाला की बदलती तस्वीर, इन नन्हें बच्चों की तकदीर बदलने में मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में सरपंच समरथ पाटीदार, पूर्व सरपंच गोपाल पाटीदार, जनशिक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, युवा मोर्चा प्रभारी नागेश्वर पाटीदार, एसएमसी अध्यक्ष जितेन्द्र सेन, पूर्व अध्यक्ष श्याम सालवी, सचिव राजेश पाटीदार, ग्राम सहायक यशवंत पाटीदार तथा बापूलाल राठौर, मुकेश, मोहनलाल सहित अनेक पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जनशिक्षक देवीलाल सुनार्थी, अतिथि परिचय शिक्षक नागेश्वर चंदेल व संचालन प्रधानाध्यापक नन्दकिशोर पाटीदार ने किया। आभार सुश्री साधना सोनी ने माना।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।