डेढ़ करोड़ का सोना लेकर भागने वाले जीवन सोनी की मदद करने वाले चचेरे भाइयों और साले समेत 4 गिरफ्तार, सभी को भेजा जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन के बाद रतलाम पुलिस हरकत में आई है। आरोपी जीवन सोनी के दो चचेरे भाई, साला व एक अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चारों आरोपियों को पुलिस ने जीवन सोनी को भगाने में सहयोगी बताया है।
8 अक्टूबर 24 को चाँदनी चौक रतलाम से फरीयादी शंशाक पुरोहित पिता अनिल पुरोहित नि.हनुमान रुण्डी रतलाम ने थाना आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 08.10.24 को दिन मे करीबन 01.15 बजे भाविका ज्वेलर्स का संचालक जीवन सोनी मेरे पास आया और बोला की ग्राहक को सोने के चेन दिखाने के नाम पर 21 सोने की चैन वजनी करीबन 700/- ग्राम एंव अन्य व्यापारी नक्षत्र अनार्मेंट के संचालक आशु पामेचा मारुती, नंदन ज्वेलर्स के संचालक सुनील पोरवाल, न्यु मारुती नंदन ज्वेलर्स के संचालक मयंक पोरवाल, राधे ज्वेलर्स के संचालक कान्हा राठौर, के.डी.ज्वेलर्स के संचालक गोविंद अग्रवाल एंव सौभाग्यमल बसंतीलाल सभी ज्वेलर्स रतलाम के सोने के जेवरात ग्राहको को दिखाने के नाम पर करीबन डेढ़ करोड़ का सोना लेकर हड़प कर अमानत मे खयानत करके भाग गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 539/24 धारा 316(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया टीम के ने सायबर सेल के जरिये से आरोपी जीवन सोनी की तलाश करते उसके मुल गाव माकडोन जिला उज्जैन पहुचे जहा सीसीटीवी केमरो की मदद से आरोपी जीवन सोनी को उसका भाई पंकज सोनी व सुरेन्द्र उर्फ सोनु सोनी अपनी मारुती सुजुकी वेगेनार सफेद रंग की जिसका क्रमाक MP 09 BH 6820 में बैठाकर लाते हुये दिखे। जिसमे जीवन सोनी के बडे पापा का लडका सुरेन्द्र उर्फ सोनु पिता बाबुलाल सोनी नि.माकडोन जिला उज्जैन सोनी व कृष्णकांत उर्फ पंकज पिता केवलदास सोनी नि. करोदिया जिला उज्जैन अपनी मोटर साईकिल MP13 DS0522 पर बैठाकर ले जाते हुये पाये गया। आरोपी जीवन सोनी को सहयोग करने वाले सुरेन्द्र उर्फ सोनु सोनी व कृष्णकांत उर्फ पंकज सोनी की तलाश की गई जो आज दिनांक 19 नवंबर को रामगढ में जीवन सोनी की पत्नी से पंकज पिता बाबुलाल सोनी नि.माकडोन, सुरेन्द्र उर्फ सोनु सोनी व कृष्णकांत उर्फ पंकज सोनी,आशीष पिता चेतन कुमार सोनी नि. बुराना जिला शाजापुर मिलने आये थे जहा मुखबीर की सुचना मिली कि ग्राम माकरोन का जीवन सोनी को सहयोग करने वाले पंकज सोनी, सुरेन्द्र उर्फ सोनु सोनी व कृष्णकांत उर्फ पंकज सोनी,आशीष सोनी रामगढ रतलाम मे गुम रहे है। सूचना पर मैंने पुलिस को भेजकर चारो आरोपीयो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने 08 अक्टूबर 24 को आरोपी जीवन सोनी हमारे पास एक लाल रंग की थैली में सोने की ज्वैलरी लेकर आया था ओर हमे सारी घटना बताई थी फिर हम सभी ने उसे अपने गोदाम मे छुपाकर रखा था और दूसरे दिन हम जीवन सोनी को उसके ससुराल ग्राम बुराना साले आशीष के पास ले गये थे वहा पर हम चारो ने योजना बनाकर जीवन सोनी को मोटर साईकिलो से सुरेन्द्र उर्फ सोनी, कृष्णकांत उर्फ पंकज ग्राम मनासा जिला उज्जैन छोडकर आ गये मुख्य आरोपी जीवन सोनी की मदद करने में आरोपी पंकज सोनी, सुरेन्द्र उर्फ सोनु सोनी व कृष्णकांत उर्फ पंकज सोनी,आशीष सोनी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के पास पेश किया जहाँ पर आरोपियो को 3 दिसंबर 24 तक न्यायिक हिरासत सर्किल जेल रतलाम भेजा गया मुख्य आरोपी जीवन सोनी तलाश हेतु टीम भेजी गई है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!