जिले में उर्वरक वितरण की सुचारू व्यवस्था, उर्वरक के लगातार मिल रहे है रैक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रतलाम । जिले में किसानों को विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता सुचारू रूप से सुनिश्चित की गई है। अधिकाधिक मात्रा में सहकारी समितियो के माध्यम से मैदानी स्तर पर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है, खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए निजी विक्रेताओं की सघन रूप से जांच की जा रही है।
उपसंचालक कृषि नीलम सिंह चौहान ने बताया कि जिले को शासन से लगातार खाद के रेक प्राप्त हो रहे हैं जिससे पर्याप्त मात्रा में जिले को खाद उपलब्ध हो रहा है, खाद संबंधी कोई समस्या नहीं है। उपसंचालक ने बताया कि शुक्रवार को ट्रिपल सुपर फास्फेट का 1000 मेट्रिक टन का एक रैक प्राप्त हुआ है, क्रिभको से प्राप्त 972 मेट्रिक टन का रैक 12, 32, 16 खाद शनिवार को वितरीत होगा। रविवार को इफको से 900 मेट्रिक टन डीएपी का रैक मिलने वाला है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!