सीमांकन पंचनामा देने के बदले किसान से मांग रहा था 5 हजार रुपए
रतलाम। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए रतलाम जिले के ताल तहसील में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी प्रभु कुमार गरवाल (हल्का नंबर 24, तहसील ताल) को पुरानी तहसील कार्यालय में 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
मामले का विवरण
ग्राम कोट कराड़िया निवासी किशन लाल आंजणा ने 5 मई 2025 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में कहा गया कि पटवारी प्रभु कुमार गरवाल सीमांकन पंचनामा देने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे और पंचनामा नहीं दे रहे थे। शिकायत के सत्यापन के बाद, लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई।
ट्रैप कार्रवाई
14 मई 2025 को लोकायुक्त पुलिस ने पुरानी तहसील कार्यालय, ताल में ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान पटवारी प्रभु कुमार गरवाल को 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुख्ता सबूतों के साथ आरोपी को हिरासत में लिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
ट्रैप टीम
कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी राजेश पाठक ने किया। टीम में इंस्पेक्टर हीना डाबर, हितेश लालवात, श्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा और संदीप कदम शामिल थे।
लोकायुक्त की अपील
उज्जैन लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की। यह भ्रष्ट अधिकारियों के लिए सख्त चेतावनी है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे भ्रष्टाचार की शिकायत बिना डर के लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराएं।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








