रतलाम। जावरा शहर की नई कृषि उपज मंडी में स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर की 30वीं वर्षगांठ शनिवार को भक्तों ने पूरे हर्षोल्लास और भक्ति-भाव के साथ मनाई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः माता महालक्ष्मी की प्रतिमा के अभिषेक के साथ हुई। इसके बाद हवन और पूजन का आयोजन किया गया, जिसकी पूर्णाहुति सुबह 11:45 बजे हुई। इस दौरान दानदाताओं ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की बोली लगाकर धर्मलाभ प्राप्त किया। दोपहर 12:30 बजे ध्वजारोहण हुआ, जिसके बाद 12:40 बजे माता महालक्ष्मी की महाआरती संपन्न हुई। महाआरती का प्रथम लाभ चपडोद परिवार ने लिया, जबकि अन्य भक्तों ने भी उत्साहपूर्वक इसमें हिस्सा लिया।

महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया था। माता महालक्ष्मी की मूर्ति को नए परिधान और आकर्षक श्रृंगार से सुशोभित किया गया। मंदिर परिसर और द्वार को रंग-बिरंगे गुब्बारों और हार-फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिसने समारोह की शोभा को और बढ़ा दिया।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागृरकों और कलमकारों का श्री महालक्ष्मी ट्रस्ट मंडल और मंदिर संचालन समिति द्वारा केसरिया दुपट्टा पहनाकर मंच पर अभिनंदन किया गया। समिति के सदस्यों, जिनमें मदनलाल पोरवाल, शांतिलाल दसेडा, अजीत चत्तर, सुरेश चौरड़िया, सुभाष टुकडिया, राजेंद्र अग्रवाल, मोहन चावला, संजय सेठिया टीटू, शरद दुग्गड, सुमित दसेडा, वीरेंद्र सिसोदिया, प्रकाश चौरड़िया, समरथमल लोढा, सुधीर सेठिया, गोपाल कृष्ण ठाकुर, दिलीप पगारिया, सुनील छाजेड़, संदीप श्री श्रीमाल, प्रवीण बरमेचा आदि शामिल थे, ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष टुकडिया और वीरेंद्र सिसोदिया केवी ने किया।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









