भैसोदा। मंदसौर जिले के भैसोदा में संचालित साईंनाथ नर्सिंग कॉलेज एक बार फिर विवादों में घिर गया है। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कॉलेज का घेराव किया और धरना-प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन में करणी सेना जैसे सामाजिक संगठनों ने भी छात्रों का साथ दिया।
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के पास नर्सिंग कोर्स के लिए केवल 40 सीटों की मान्यता है, लेकिन प्रबंधन ने 120 छात्रों का दाखिला कर लिया और उनसे भारी फीस वसूल की। इसके बावजूद न तो परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और न ही छात्रों को उनकी फीस वापस की जा रही है। छात्रों ने बताया कि जब वे फीस वापसी की मांग लेकर कॉलेज पहुंचे तो प्रबंधन ने दादागिरी दिखाते हुए कहा, “अब फीस नहीं मिलेगी, जो करना है कर लो।”

छात्रों को गुमराह करने का जारी है सिलसिला
पिछले कुछ महीनों से कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों को फीस वापसी के लिए लगातार बहाने बनाकर गुमराह किया जा रहा है। कुछ छात्रों को चेक भी दिए गए, लेकिन वे बाउंस हो गए। बार-बार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण कॉलेज के जिम्मेदार व्यक्तियों ने कॉलेज आना बंद कर दिया है और सुरक्षा के लिए बाउंसर रख लिए गए हैं।
प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
छात्रों और स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस को कॉलेज प्रबंधन की गड़बड़ियों की पूरी जानकारी है। इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कॉलेज के खिलाफ बार-बार शिकायतें मिलने के बावजूद प्रशासन की चुप्पी से छात्र और उनके परिजन आक्रोशित हैं।
करणी सेना का समर्थन
बताया जा रहा है कि इस बार के धरने में करणी सेना जैसे सामाजिक संगठनों की भागीदारी ने प्रदर्शन को और मजबूती दी है। छात्रों और उनके परिजनों का कहना है कि जब तक फीस वापसी और कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।
स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि साईंनाथ नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और छात्रों को उनका हक दिलाया जाए।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









